चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने दिया विवादित बयान

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।

दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की


स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'

स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम


वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1