Noida: लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत का डॉ. शशि यादव को फल मिला है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतुति के बाद जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी व महिलासभा जिला अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने डॉ. शशि यादव को महिला सभा गौतमबुद्ध नगर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगी अपना कर्तव्य
डॉ. शशि ने कहा कि मुझे जो जुम्मेदारी मिली है, अखलेश यादव द्वारा किये गए कार्यों को जन जन तक पहुंचने का काम पूरी ईमानदारी से निभाउंगी। पार्टी को मजबूती दिलाने का हर प्रयास करूंगी। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी बिरसिंह यादव, लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर,प्रदेश उपाध्यक्ष यूवजन सभा कुलदीप भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इंदर प्रधान, मिंटी खारी, प्रशांत भाटी, विक्रांत तोगड आदि मौजूद रहे।
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डॉ. महेद्र नागर की प्रचार-प्रसार में डॉ. शशि यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिलहाल इनकी मेहनत कितनी रंग लाई, यह तो 4 जून को पता चलेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024