अंतरराष्ट्रीय मीट कारोबारी और सपा विधायक के भाई के बंगले में लगी आग, दो बेटियों की झुलसकर मौत

New Delhi: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक घर में आग लगने से दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मीट कारोबारी और मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी के भाई के घर में आग लगी थी। इस आग में मीट कारोबारी की बेटियां गुलआशना (15) और अनाया (13) की मौत हो गई।

हादसे के वक्त दुबई में थे पिता

जानकारी के मुताबिक, विधायक के छोटे भाई सालिम तीस साल पहले दिल्ली में बस गए थे। यहां उन्होंने मीट कारोबार शुरू किया। कई देशों में आज उनका कारोबार फैला है। सालिम दूसरे देशों में मीट निर्यात करते हैं। मंगलवार दोपहर जिस वक्त आग लगी, उस समय सालिम दुबई में थे। हादसे की जानकारी मिलने पर नासिर दिल्ली के लिए दुबई से रवाना हो गए।

सदर बाजार में बनाया है बंगला


बता दें कि सालिम देश के बड़े मीट निर्यातक हैं। उन्होंने उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार स्थित कुरैश नगर में बंगला बनाया है। अपने बंगले के नाम अमानत रखा है। विधायक के बेटे आमिर ने बताया कि चाचा दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं। मुरादाबाद से उनके परिवार रिश्ता बना रहा। मंगलवार को चाचा कारोबार के सिलसिले में दुबई गए थे। इस दौरान घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें में चाचा की दो बेटियों की मृत्यु हो गई है।

By Super Admin | April 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1