बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन कर दिया है। बेंगलुरु के येलहंका के वायु स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 का 14वां संस्करण चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में बोलते हुए कहा कि भारत की रफ्तार चाहे जितनी तेजी हो लेकिन वो हमेश देश से जुड़ा रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक फाइटर प्लेन के पायलट की तरह आगे बढञ रहा है जिसे ऊंचाइयां छूने में डर नहीं लगता है।
'एयरो इंडिया भारत की ताकत '
पीएम बोले, एयरो इंडिया नए भारत के नए दृष्टिकोण को दर्शाता है. एक समय था जब इसे महज एक शो समझा जाता था. पिछले कुछ सालों में देश ने इस धारणा को बदल दिया है. आज यह सिर्फ दिखावा नहीं है बल्कि भारत की ताकत भी है. यह भारतीय रक्षा उद्योग के दायरे और आत्मविश्वास पर केंद्रित है.
प्राधिकरण से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राधिकरण के OSD रविंद्र सिंह यादव पर बड़ी कार्रवाई की गई है। OSD रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है। मंत्री नंदी गोपाल नंदी ने रविंद्र सिंह पर कार्रवाई करते हुए मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
GREATER NOIDA: HIV एक लाइलाज बीमारी है, ये हम सबको पता है। ऐसे में जब ये बात किसी को पता चले कि वो इस बीमारी से संक्रमित है, तो सोचो उसके जीवन में क्या गुजरेगा। वो एक दिन नहीं बल्कि रोज तिल तिल मरता है। पीड़ित के साथ पूरा परिवार भी मानसिक प्रताड़ना झेलता है। कुछ इसी तरह एक घटना ग्रेटर नोएडा से भी सामने आई। जहां ये पता चलने पर कि वो HIV संक्रमित है, मानो उसके जीवन में मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा हो। इस युवक की रिपोर्ट एक नहीं दो दो बार पॉजिटिव आई। जिसके बाद पूरा परिवार टूट गया। खुद युवक ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोच ली।
क्या है पूरा मामला?
27 अप्रैल को शारदा अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को खून देने मुस्तकीन पहुंचा, जहां ब्लड सैंपल देने के बाद उसे पता चला कि उसके ख़ून में कुछ दिक्कत है और उसे अपने ब्लड की जांच करवा लेनी चाहिए। शारदा अस्पताल के डॉक्टर्स के कहने पर मुस्तकीन ने अपने खून की जांच करवाई। जहां उसकी रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई। ये सुनते ही मुस्तकीन के होश फाख़्ते हो गये। उसने ये जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।
सुसाइड करने का बनाया प्लान
पीड़ित ने बताया कि 4 मई को उसने अस्पताल को सैंपल दिया था और 6 मई को उसे बताया गया कि वो HIV पॉजिटिव है। जिसके बाद परेशान होकर घर पहुंचे मुस्तकीन ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बन लिया।
दोबारा जांच में ख़ुलासा
हालांकि इस दौरान मुस्तकीन के रिश्तेदारों ने फिर से HIV जांच करवाने की सलाह दी, अधूरे मन से ही सही 7 मई को मुस्तकीन ने दोबारा जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट उसे 15 मई को मिली। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी रिपोर्ट HIV निगेटिव है। अब पीड़ित मुस्तकीन का कहना है कि शारदा अस्पताल की लापरवाही के चलते उसे असहनीय पीड़ा हुई। अब पीड़ित मुस्तकीन शारदा अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।
परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया
आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।
नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम
सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।
ग्रेटर नोएडा: मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को अब पंख लगने जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए जमीन की अड़चन अब खत्म हो जाएगी। इसके लिए चार गांवों की 44 हेक्टेयर जमीन पर परिसंपत्तियों की कीमत अदा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयार हो गया है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित 130वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस बोर्ड बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अमनदीप डुली और एसीईओ आनंद वर्धन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
478 हेक्टेयर ज़मीन की दरकरार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए 14 गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन की दरकार है। जिसमें 83 हेक्टेयर को छोड़कर बाकी जमीन पहले की अधिग्रहण कर ली गई है।
प्रस्ताव पर बोर्ड की फाइनल मुहर
जमीन की दाम को लेकर ये अहम परियोजनाएं आगे नहीं बढ़ पा रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी की पहल पर ये प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा गया। जिसकी अनुमति बोर्ड ने दे दी है। जिसके बाद इन चार गांवों की 44 हेक्टेयर जमीन में परिसंपत्तियों की कीमत का आंकलन किया गया। जिसमें लगभग 66.76 करोड़ रुपये का खर्च प्राधिकरण पर आएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का मामला साामने आया है। यहां पर एक दबंग युवक ने मामूली बात पर कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज वन की है। जहां पूछताछ के रोकने पर दबंग युवक भड़क गया। उसने कार से उतर सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कार को कुछ देर रोकने पर ये युवक भड़का था
पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की शिकायत बिसरख थाना पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुज नागर को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नोएडा सेक्टर-53 में समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिसमें अलग-अलग गांव और सेक्टर में रहने वाली महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई।
नोएडा में सपा महिला प्रकोष्ठ की बैठक में कई महिलाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई। pic.twitter.com/pIXZg2Lz5c
— Now Noida (@NowNoida) July 3, 2023
सपा की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प
महिला प्रकोष्ठ की बैठक में महिलाओं को सपा की विचारधारा गांव-गांव और सेक्टरों में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी की नीति को ये महिलाएं घर-घर पहुंचाने का काम करेंगी। बैठक में सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि इस बार नोएडा लोकसभा से उनकी पार्टी का सांसद बनेगा।
नोएडा के सेक्टर-39 जिला अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरने का मामल सामने आया है। जिला अस्पताल के दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया। जहां पर ये हादसा हुआ, वहाँ करीब 300 लोग मौजूद थे। हालांकि गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया। जिससे हादसा बाल-बाल टल गया। इस हादसे ने लापरवाही की पोल जरुर खोल दी है।
दरअसल, करीब तीन साल पहले लगभगल 344 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बनाया गया था। लेकिन घटिया समाग्री और रखरखाव में अनदेखी के चलते ये हादसा सामने आया है।
नोएडा: बाढ़ और बारिश के चलते कुलेसरा गांव में पिछले एक महीने से बिजली (electricity) नहीं आ रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में हिंडन नदी के पुल पर पहुंचकर रास्ता रोक दिया। जिससे दादरी सुरजपुर छलेरा मार्ग पर लंबा ट्रैफिक (traffic jam) जाम लग गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सांसद महेश शर्मा (mahesh sharma) से इसकी शिकायत दर्ज करवाने नोएडा के कैलाश अस्पताल (kailash hospital) पहुंच गये। अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ की सूचना मिली तो सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौके पर पहुंच गये। जहां पर लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी।
गांव में एक महीने से गायब है बिजली
कैलाश अस्पताल (kailash hospital) के घेराव की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। लोगों का कहना है कि गांव में पिछले एक महीने से बिजली नहीं आ रही है। गांव वालों का कहना है कि ट्रांसफार्मर(transfarmer) फुंके हैं, लाइन टूटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत नोएडा पावर कंपनी (noida power compney) से भी की गई, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
'नहीं हो रही कहीं सुनवाई'
ग्रामीणों का कहना है कि वो हर जगह पर अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वो अब इस तरह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इन दौरान ग्रामीणों ने नेताओं पर भी आरोप लगाए कि नेता केवल चुनाव के वक्त ही उनसे हाल चाल पूछने आते हैं।
NOIDA UPDATE: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में भारतीय किसान परिषद ने सेक्टर-39 में जिला अस्पताल का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने CMO सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और उनको हटाने की मांग की। सुखबीर खलीफा का आरोप है कि सीएमओ को बार-बार फोन करने के बाद भी पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। किसानों के साथ मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है।
'गरीबों की नहीं होती सुनवाई'
दरअसल, गांव गेझा के राजू लोहिया की बेटी तनु लोहिया की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कल शाम से आज शाम तक नहीं हो पाया परिवार कल से ही परेशान हैं। किसान परिवार के मामले को संज्ञान में लेकर सुखबीर खलीफा ने सीएमओ सुनील शर्मा को फोन किया, संतुष्ट जनक जवाब ना देने पर भारतीय किसान परिषद ने सीएमओ के खिलाफ जिला अस्पताल में धरना दिया। भारतीय किसान परिषद के अस्पताल के बाहर धरने पर बैठने के बाद सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए और किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अपनी सारी कमियों को दूर करेंगे आगे से कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगे।
'CHC-PHC में नही बैठते डॉक्टर'
सुखबीर खलीफा ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा नहीं रहती है। जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी के अलावा अन्य केंद्रों पर डाक्टर और स्टाफ समय पर नहीं बैठता है। गांव के लोगों को मजबूरन झोलाछाप से इलाज कराना पड़ता है। गांव में झोलाछाप की भरमार है, समय पर सही जांच और इलाज की सुविधा मिले, तो गांव के लोगों को झोलाछाप के चंगुल में नहीं फंसना पड़े।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024