Greater Noida: सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट से पीएम मोदी चोपर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश, जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है। यह सही समय है भारत में आने के लिए। हम सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे पर भी फोकस कर रहे हैं। यह त्रिआयामी है, जिसमें सुधारवादी सरकार, बढ़ता मैन्यूफैक्चिंग बेस, तीसरा उभरता बाजार, एक ऐसा बाजार जो तकनीक का स्वाद जानता है। थ्रीडी पावर ऐसा बेस जो कहीं भी मिलना मुश्किल है।
पीएम ने कहा कि भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नॉलोजी भर नहीं है। यह करोडों उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पबिल्क इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। कोरोना में जब दुनिया के मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गए तो भारत की बैंकिंग व्यवस्था ने शानदार काम किया था।
भारत का मंत्र है चिप की संख्या बढ़ाना
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का मंत्र है चिप की संख्या बढ़ाना, भारत में उत्पादन बढ़ाना। हमने सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ाने में कदम उठाए। 50 फीसदी सहायता भारत सरकार दे रही है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं। नीतियों के कारण ही कम समय में 1.5 ट्रिलियन से ज्यादा के निवेश हो चुके हैं। आज कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। सेमीकॉन आयोजन भी अद्भुत योजना है। उत्पादन के लिए वित्तीय सहायता दिया जा रहा है।
भारत 5 जी हैंडसेट का सबसे बड़ा बाजार
पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। इसी वर्ष इंटो पैसिफिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउसिंल का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। हाल ही में हमने जापान और सिंगापुर सहित कई देशों के साथ समझौते हस्ताक्षर किए। अमेरिका के साथ ही सहयोग लगातार बढ़ रहा है। ऐसे लोग डिजिटल इंडिया मिशन का अध्यन करें। अभी एक ताजा रिपोर्ट आई है भारत 5जी हैंडसेट का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। दो साल पहले ही रोल आउट शुरू किया था।
आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-योगी
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना के लिए निवेश नोएडा में ही किया है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। सेमीकंडक्टर, आईटीसी, डाटा सेंटर, डिफेंस एंड एयरोस्पेश, ईवी, वेयर हाउसिंग, एमएसएमई, टेक्सटाइल एंड टूरिज्म से संबंधित 27 नीतियां पहले से लागू हैं। सिंगल विंडो निवेश के माध्यम से 450 से अधिक ऑन लाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। देश की मोबाइल विनिर्माण के 55% का मोबाइल कंपोनेंट के 50% उत्पादन यूपी में हो रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024