आजकल हर कोई एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं बात करें तो हर बल्लेबाज और गेंदबाज सबसे बेहतर बनने की होड़ में अपनी मेहनत और लगन से किसी ना किसी का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। जहां एक तरफ भारत के ध्रुव जुरेल और सरफाज खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को अब तक लोग नहीं भूल पाए तो वहीं अब एक और खिलाड़ी सबको पछाड़ने के लिए मैदान में उतर पड़ा है। बल्लेबाज चाहें भारतीय हो या विदेश अच्छा प्रदर्शन करने पर तारीफ तो बनती है। जी हां हम बात कर रहे हैं नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन की। इस बल्लेबाज नेम रोहित शर्मा से लेकर क्रिस गेल तक सबको पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे तेज हंड्रेड ठोक दिया है। दिलचस्प यह रहा कि जिस बल्लेबाज के नाम इससे पहले सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी थी, उसकी आंखों के सामने ही ये कारनामा हुआ।
T-20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी
इस बल्लेबाज ने नेपाल टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज में नेपाल टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा किया। नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने सबको पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी है। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम था। जिन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था।
T-20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी
इस बल्लेबाज ने नेपाल टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज में नेपाल टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा किया। नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने सबको पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी है। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम था। जिन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था।
नामीबिया ने बनाए 206 रन
आपको बता दें कि कीर्तिपुर में नेपाल, नीदरलैंड और नामीबिया के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना। नामीबिया और नेपाल के बीच हुए मैच में जान निकोल लॉफ्टी ईटन के 101 रनों की बदौलत नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लॉफ्टी ईटन के अलावा मलन क्रुगर ने 48 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022