ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले हैं, लेकिन प्रोसेस को देखकर पीछे हटने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस मुश्किल और बोझिल होता है, कारण भी साफ है, क्योंकि आवेदक को कई फॉर्म भरने होते हैं और कई प्राधिकरणों से संपर्क करना पड़ता है। जिसका हवाला देकर, लाइसेंस बनवाने के लिए भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। जोकि देश में सड़क सुरक्षा को प्रभावित करता हैं। लेकिन अब इस तरह की कमियों से छुटकारा पाने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल कर देंगे।
1 जून से लागू होंगे नए नियम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। जोकि 1 जून से लागू होने वाले हैं। इसमें आवेदक को लाइसेंस बनवाने में आसानी होगी और भ्रष्टाचार से भी राहत मिलेगी।
क्या नियम बदले गए?
लागू होने वाले नियम लोगों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे हैं। जिसमें आवेदकों के पास अपने नजदीकी केंद्र पर ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प मिलेगा। जबकि मौजूदा समय में संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों यानी कि आरटीओ में परीक्षा देने का विकल्प है। सरकार प्राइवेट क्षेत्र के उन संस्थानों को प्रमाणपत्र जारी करेगी, जो ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए अधिकृत होंगे।
जुर्माना भी अब होगा सख्त
इसी के साथ ही बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना अब सख्त कर दिया गया है। जिसमें 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। अगर किसी नाबालिग को वाहन चलाते हुए पाया जाता है। तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। और 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी कैंसिल कर दिया जा सकता है।
इसी के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को भी विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ सुव्यवस्थित किया गया है। इसका मतलब है कि मंत्रालय आवेदकों को पहले से सूचित करेगा कि जिस तरह का लाइसेंस वे प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए किन विशिष्ट दस्तावेजों की जरूरत है।
भारत की सड़कों को पर्यावरण के लिए ज्यादा अनुकूल बनाने के लिए, मंत्रालय 9,000 पुराने सरकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने और दूसरे वाहनों के उत्सर्जन मानकों को सुधारने के तरीकों पर विचार कर रहा है। हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले की भांति होगी। आपको https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
साल 2024 में जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अगस्त की शुरूआत के साथ ही कई त्योहारों और हॉलिडे की दस्तक भी शुरू होने वाली है। अगस्त में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और भी कई त्योहार हैं, जिनमें आपकी जेब ढीली वाली है। लेकिन अगस्त की शुरुआत में कुछ नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। क्या हैं वो बदलाव, चलिए जानते हैं....
अगस्त में होंगे एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दामों में बदलाव
ये बात हम सभी जानते हैं कि महीने की शुरुआत में ही सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। तो इसे फॉलो करते हुए 01 अगस्त की सुबह ही सिलेंडर के संशोधित दाम जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ समय में जहां 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं, तो 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तो इस बार एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।
रसोई में अगर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की खबर सामने आई है, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बदलाव कर सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।
अगस्त में 13 दिन बंद रहेगी बैंक
अगर आप अगस्त में बैंक में कोई अहम काम कराना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है क्योंकि अगस्त में 13 दिन बैंक बंद रहेगी। August Bank Holiday List के मुताबिक, पूरे महीने में 13 दिन (3 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 10 अगस्त, 11 अगस्त, 13 अगस्त, 15 अगस्त, 18 अगस्त, 19 अगस्त, 20 अगस्त, 24-25 अगस्त, 26 अगस्त) बैंकों में काम-काज नहीं होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024