Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने एम्स डायरेक्टर से मिलकर अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मिलने पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को समुचित उपचार का निर्देश भी दिया। सीएम योगी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
दो साल बाद अपनी मां से भी मिले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीधे ऋषिकेश पहुंचे थे। वह दो साल बाद अपनी मां से मिले। सीएम योगी को देखकर उनकी मां सावित्री देवी बहुत प्रसन्न नजर आईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके। सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। एम्स प्रशासन के अनुसार सावित्री देवी वृद्धावस्था की दिक्कतों के चलते भर्ती हुई हैं। इससे पूर्व भी वह आंखों के संक्रमण के कारण यहां भर्ती रही थीं।
सीएम का परिवार पौड़ी गढ़वाल के गांव में रहता है
मालूम हो कि सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। योगी के परिजन पौड़ी गढ़वाल के पचूर गांव में रहते हैं। इससे पहले सीएम योगी 2022 में अपने पैतृक गांव गए थे। तब उन्होंने मां के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया था।
रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों से भी की मुलाकात, दी सांत्वना
मां से मिलने के बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के लोगों का हाल चाल जाना और डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए। सभी घायलों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि शनिवार को हुए इस हादसे में कुल 14 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें यूपी के लोग भी शामिल थे। हादसे के बाद ही सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी।
Noida: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नोएडा की रहने वाली 4 युवतियों की मौत हो गई है। जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वाली और घायल युवतियां किराए के एक मकान में रहकर नौकरी करती थीं।
किराए के मकान में रहतीं थी सभी युवतियां
बता दें कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के एक मकान में रहने वाली 6 युवतियां हस्ते-खेलते उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम का दर्शन करने टैंपो ट्रैवलर से गई थी। शनिवार को टैंपों ट्रैवलर बदरीनाथ हाईवे से अचानक अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें नोएडा में किराए के मकान में रहने वाली स्मृति शर्मा, मोहिनी पांडे, अंजली श्रीवास्तव, निकिता भी शामिल हैं। जबकि इनके साथ गई 2 युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मिलने पर युवतियों के साथ में रहने वाले दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, मकान में मातम छाया है।
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत
बता दें कि उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर भक्तों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 9 कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रैवलर में करीब 23 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मौके पर रेस्क्यू किया। ये भयंकर हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास हुआ। यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024