Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। अब सार्वजनिक जगह पर डॉग को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुत्तों को खाना खिलाने पर एक परिवार ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी परिसर में में बुधवार की रात को एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी समय एक परिवार सोसाइटी परिसर में टहल रहा था। इस परिवार के लोगों ने महिला को खुले में डॉग को खाना खिलाने का विरोध किया।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत
इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। दोनों की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग बाहर आ गए। करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामला बढ़ता देख सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सेक्टर 142 थाना पुलिस का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024