लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, 10 लाख रुपये जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी के तहत चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक लग्जरी कार से तकरीबन 10 लाख रुपये कैश बरामद किया है। वहीं पुलिस ने भारी रकम को कब्जे में लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी। अब आगे की पूछताछ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की जा रही है। यह पूरा मामला बादलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र का है।

डॉ. प्रवीण गोयल की गाड़ी में 10 लाख रुपये कैश बरामद
वही मामले को लेकर बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा औद्योगिक चौकी पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान डॉ. प्रवीण गोयल की गाड़ी में 10 लाख रुपये कैश बरामद हुए। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रवीण गोयल से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी।

एक अस्पताल के मालिक हैं डॉ. प्रवीण गोयल
डॉ. प्रवीण गोयल एक अस्पताल के मालिक हैं। अब इस मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरीके से चेकिंग की जा रही है। जो भी संदिग्ध वाहन आते-जाते हुए दिखाई देते हैं, उनको रोककर चेकिंग की जाती है। अगर किसी भी गाड़ी में आपत्तिजनक सामान या कैश बरामद हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1