नोएडा सेक्टर 31 के आईएमए भवन में 15 से 17 जून तक दिव्यांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम पैर और हाथ लगाने का शिविर लगाया जाएगा। इसकी जानकारी रोटेरियन आशुतोष सिंघल ने क्लब की बैठक और प्रेसवार्ता के दौरान दी है।
प्रोजेक्ट उड़ान के तहत लगेगा शिविर
रोटेरियन आशुतोष सिंघल ने बताया है कि रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के द्वारा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट, स्पार्क मिंडा फाउंडेशन और क्रिएटिव होप इन द वर्ड के संयुक्त प्रयत्न से ये शिविक लगाया जाएगा। ये शिविर प्रोजेक्ट उड़ान (पैर जमीन पर हौसले बुलंदियों पर) के तहत लगाया जाएगा, इसमें दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैरों और हाथों का निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा।
एक हजार लोगों ने कराया पंजीकरण
रोटेरियन डॉ मोहिता शर्मा ने बताया की शिविर में दिव्यांगों के पैरों में ऑर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट लगाया जाएगा और साथ ही उन्हें कैलिपर, फिटमेंट वॉकर, एल्बो क्रच, ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतमंदों के कृत्रिम हाथ लगाए गए। शिविर में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान से भी लोगों ने पंजीकरण कराया है। अबतक एक हजार से ज्यादा लोग ने अपना पंजीकरण करा चुके हैं। संस्थाओं ने 150 लोगों को हाथ और 350 लोगों को कृत्रिम पैर लगाने का लक्ष्य रखा है। पंजीकरण के लिए 9311043436, 8447750617 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
दिव्यांगों की सहायता शिविर का मुख्य उद्देश्य
शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की सहायता करना है। इस पहल की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। जिसका लाभ प्रत्येक वर्ष हजारों दिव्यांग लेते हैं। इस वर्ष दिव्यांग लोगों की बढ़ती पंजीकृत संख्या को देखते हुए हमने अगस्त माह में इसी तरह एक और शिविर लगाने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति यह लाभ लेने से वंचित ना रह जाए।
इस जानकारी को देते समय प्रेसवार्ता के संबोधन के दौरान रोटेरियन डॉ. आशुतोष सिंघल, डॉ मोहिता शर्मा, नवीन अग्रवाल, सुधीर मिढ़ा , राम ग्रोवर, अशोक मनचंदा, संतोष केसरी, सीमा सिंघल, वीना अग्रवाल व अन्य रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024