भारतीय क्रिकेट फैंस की ख्वाहिशों पर एक बार फिर पानी फिर गया है. एक बार फिर टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने का फैंस का सपना, सपना ही रहने वाला है. दरअसल बीसीसीआई की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन के पहले बड़े टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं शामिल किया गया है. अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी टीमों का ऐलान कर दिया है. जिसके लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल समेत 4 कप्तान भी नियुक्त किए हैं.
दलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे टीम के 4 दिग्गज
टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है. जो कि बांग्लादेश के खिलाफ होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं उससे ठीक पहले दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नियमित सदस्यों को भी इस टूर्नामेंट में खेलने का आदेश दिया था, ताकि वो टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकें. हालांकि ये दावा भी किया गया था कि रोहित और विराट भी इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं लेकिन उनके लिए ये अनिवार्य नहीं किया गया था और दोनों ही अपनी पसंद से खेलने या न खेलने का फैसला ले सकते थे. उनके अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी ये सुविधा दी गई थी, जबकि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को तो पहले ही छुट्टी दे दी गई थी. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि रोहित और विराट कम से कम पहले राउंड के मैच में खेलते दिखेंगे और फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. क्योंकि दोनों ने ही इसमें ना नहीं खेलने का फैसला लिया है. इनसे अलग टीम के बाकी सभी सदस्य खेलने उतरेंगे. जिसमें ऋषभ पंत की वापसी भी खास है जो दिसंबर 2022 के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे. वहीं ईशान किशन को भी सेलेक्शन कमेटी ने चुना है.
टीम इंडिया के ये खिलाड़ी आएंगे नजर
जहां तक कप्तानी की बात है तो शुभमन गिल को इंडिया ए, अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया बी, ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया सी और श्रेयस अय्यर को इंडिया डी का कप्तान बनाया गया है. इनके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024