आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने ही वाला है और हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। इस दौरान अगले दो महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से हर किसी का ध्यान भी हट जाएगा, लेकिन इन सबसे पहले अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले महीने ही मौजूदा इंटरनेशनल सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स का ऐलान किया था, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। वहीं अब बोर्ड ने इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन ये खिलाड़ी ईशान या अय्यर नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान हैं।
सरफराज-जुरेल ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया
बीसीसीआई की सोमवार 18 मार्च को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में टीम इंडिया के इन दो नए खिलाड़ियों सरफराज-जुरेल को कॉन्ट्रेक्ट देने पर मुहर लगा दी गई है। साथ ही इस बैठक में कई अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि सरफराज और ध्रुव जुरेल ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से मौका मिला था। इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। इसमें से राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज और जुरेल को मौका मिला था और उसके बाद अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट खेले। धर्मशाला में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भी दोनों को मौका मिला था और इसके साथ ही उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में आने का रास्ता साफ हो गया।
दोनों खिलाड़ियों को मिलेंगे सालाना 1 करोड़ रुपये
वहीं अगर बीसीसीआई के रिटेनरशिप नियमों की बात करें, तो इन नियमों के मुताबिक अगर कोई भी खिलाड़ी एक कॉन्ट्रेक्ट ईयर में 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलता है तो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल जाती है। ध्रुव और सरफराज ने ये शर्त पूरी की और उन्हें सीधे C-ग्रेड में एंट्री मिली। ये ग्रेड बोर्ड के 4 ग्रेड में सबसे नीचे है लेकिन इसमें आने वाले खिलाड़ियों को भी 1 साल के 1 करोड़ रुपये मिलते हैं, और अब सरफराज-जुरेल को भी ये रकम दी जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024