केरल में दिनदहाड़े लूट और अपहरण की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार त्रिशूर में पीची के पास नेशनल हाईवे पर 12 लोगों के एक गिरोह ने कार को घेरकर उसमें बैठे दो लोगों का अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ितों के पास से 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण भी लूट लिए. वहीं मामले को लेकर पीड़ितों की पहचान आभूषण व्यापारी अरुण सनी और उनके दोस्त रोजी थॉमस के तौर पर हुई है.
22 सितंबर को 12 नकाबपोशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया है. पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना 22 सितंबर की है. नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर के पास निर्माण कार्य होने के चलते वहां आने-जाने का रास्ता संकरा था और वाहनों को स्पीड कम करके गुजरना पड़ रहा था. इसी जगह पर 3 एसयूवी कारों ने एक कार को घेर लिया. इसके बाद SUV कारों से 10 से 12 नकाबपोश लोग बाहर आए और कार में बैठे दो व्यक्तियों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी अरुण सनी और उनके दोस्त रोजी थॉमस को पीटा और उनके पास से 2.5 किलोग्राम सोने के गहने भी लूट लिए. बाद में अरुण और रोजी को बदमाश सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए.
25 सितंबर में पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
25 सितंबर को थाने पहुंचकर पीड़ित आभूषण व्यापारी अरुण सनी और उनके दोस्त रोजी थॉमस ने शिकायत भी दर्ज कराई है. इस एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि उन्हें अगवा करके मारपीट की गई और उनके 1.84 करोड़ की कीमत के आभूषण लूट लिए गए है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024