व्यापारी के मुंशी ने दोस्तों के साथ रची लूट की कहानी, गड्ढे में खोदकर छिपाए थे 1.7 करोड़ रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें करोड़ों की लूट की सूचना मिली। कारोबारी के मुनीम की सूचना पर तुरंत पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जब गहराई से जांच की और सूचना देने वाले मुनीम से कड़ाई से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

बाइक से पैसे दूसरे व्यापारी को ले गया था देने


जानकारी के मुताबिक, दादरी निवासी व्यापारी गोपाल का खल-चूनी और आटे का थोक कारोबार है। इनकी दुकान पर केतन मुंशी है। केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारियों के पास जाता रहता है। सोमवार दोपहर केतन बाइक से व्यापारी के 1.7 करोड़ रुपये कासना पहुंचाने के लिए जा रहा था, जिसकी सूचना उसने दोस्त को दे दी थी। इस पर उसका दोस्त व रिश्तेदार दादरी से ही केतना का पीछा करने लगे।

बार-बार बयान बदलने से खुला राज


दोपहर करीब दो बजे पी-3 चौराहे के पास तीनों लोगों ने पैसे लूट लिए और मुंशी की ससुराल में पहुंचा दिया। इसके बाद केतन ने दो बाइक सवार चार बदमाशों के लूट को अंजाम देने की सूचना गोपाल को को दी। तुरंत व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तुरंत थानेदार से लेकर डीसीपी तक घटना स्थल पर पहुंचे। पूछताछ में मुंशी पूरी बात नहीं बता पाया। इसके बाद व्यापारी पुलिस व्यापारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात के रिकॉर्ड नहीं होने पर पुलिस को संदेह हुआ। इस पर सख्ती से पूछताछ की तो मुंशी ने घटना करना कबूल लिया। मुंशी और साथियों ने मिलकर गड्ढा खोदकर पैसा छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात के बाद तुरंत 4 टीमों का गठन कर जांच शुरू किया था।

पांच बार लूट की जगह मुंशी ने बदली

ग्रेटर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस में करोड़ों रुपए की लूट की सूचना के बाद मचा हड़कंप व्यापारी के मुनीम ने ही दे डाली लूट की सूचना एक करोड़ 7 लाख रुपए लूट की सूचना के बाद पुलिस विभाग में मचा था हड़कंप मुनीम ने गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाए थे एक करोड़ 7 लाख रुपए चार घंटे के अंदर बीटा 2 पुलिस ने रकम की बरामद दो को लिया हिरासत में चार टीमों का किया गया था गठन
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। मुंशी लूट वाली जगह हर बार बदल रहा था। पांच बार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। हर बार नई कहानी सामने आने पर मुंशी पर संदेह हुआ। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने मामले का खुलासा कर दिया। पूरी रकम बरामद कर ली गई है।

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में शाम ढलते ही बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 3 लाख रुपये, एक गलती से 4 घंटे में ही दबोचे गए

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। दादरी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दिन ढलते ही एक बाईक सवार दो बदमाशों ने एक व्यपारी से 3 लाख10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक को छोड़कर भागे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र में खल चुन्नी के व्यापारी रमेश चन्द्र से जैसे ही अपनी दुकान से घर पहुंचे। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और रमेश चंद के हाथ में थैली को छीनकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बदमाशों के पीछे भागा लेकिन उन्होंने धक्का देकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि थैले में 3 लाख 10 हजार रुपये थे। बदमाश भागते हुए अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर गए थे। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।

बदमाश लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 4 घंटे के अंदर दादरी पुलिस ने पूरी रकम के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

युवक को मारी थी गोली फिर बाइक से हुए फरार! लूटमार करने वाले दोनों शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस ने सोमवार को चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो बीते दिनों लूट की वारदात के दौरान एक युवक पर गोली चलाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।

पुलिस ने दो लूटमार करने वाले आरोपियों को पकड़ा

सूरजपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को राह चलते लोगों को धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दीपक ( 34 साल) पुत्र पीतम और श्यामवीर ( 35 साल) पुत्र फकीरवन्द के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों को भट्टा गोलचक्कर के पास सर्विस रोड़ पर गिरफ्तार किया है। दोनों लूट की बाइक पर सवार थे।

कहासुनी के दौरान युवक को मारी थी गोली

बीते 29 अगस्त को दोनों अभियुक्तों की जैतपुर में स्थित ओम धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी, तब दोनों ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। उस घटना में आरोपी दीपक ने अपने 32 तमंचे से व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था और बरामद मोटर साइकिल से भाग निकले थे। उसी दिन अभियुक्त दीपक ने बीटा 2 क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से दो चैन छीनी थीं। जिससे 1 लाख 30 हजार रुपये कैश मिले थे।

पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद

पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा की शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों मिलकर बीटा-2 व थाना सूरजपुर क्षेत्र में राह चलते लोगों से डरा-धमका कर चैन, रुपए, पर्स, मोबाइल छीन लेते है। अगर कोई व्यक्ति विरोध करता था, तो उस दशा में गोली भी चला देते है। पकड़े गए आरोपी दीपिक के पास से 1 तमंचा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस और 60 हजार कैश, 2 चैन पीली धातु और मोबाईल फोन मिला है। वहीं, दूसरे आरोपी व्यक्ति श्यामवीर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 चैन पीली धातु बरामद हुई है।

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1