Noida: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोर और लुटेरे से पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दोनों शातिर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
सेक्टर 50 के पास हुई मुठभेड़
पहला मामला सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का है। सेक्टर 49 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर करने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रमोद नाम का शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ सामान और एक लैपटॉप व तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़ा गए लुटेरे पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ओला बाइक चलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है।
दिल्ली एनसीआर में कई चोरी की घटनाओं को दे चुका था अंजाम
वहीं, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर राजा उर्फ तालिब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया चोर नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े चोर के कब्जे से तमंचा और घटना ने प्रयुक्त एक चोरी स्कूटी व चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024