बुक कर कैब लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.

वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब

पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

तमंचा और कारतूस भी बरामद

इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.

ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.

By Super Admin | August 17, 2023 | 0 Comments

राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल और दूसरा फरार


Noida: नोएडा में राह चलते लोगों से लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नजदीकी हॉपिटल में भर्ती कराया।

एफएनजी रोड पर हुई मुठभेड़


एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को थाना सेक्टर 113 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच एफएनजी रोड पृथला के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें लुटेरा बदमाश भरत सक्सेना निवासी नंद नगरी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक सोने की चैन के टुकड़े, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ है ।

एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश का साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं। जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1