Greater Noida West: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बुधवार सुबह ही सड़क हादसा हो गया। यहां कर की टक्कर से साइकिल सवार एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी के पास बने कट से रोजा जलालपुर निवासी राकेश कुमार साइकिल पर सवार होकर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी कर के सामने आकर राकेश घायल हो गए।
कार चालक ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। जबकि कर का शीशा टूट गया और बोने भी डैमेज हो गया। पुलिस ने बताया कर चालक प्रिंस ने अपनी कार में घायल साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर से दर्दनाक हादसा हुआ है। फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा
दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में रोडवेज बस उस वक्त अनियंत्रित हो गई, जब बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद अनियंत्रित बस भीड़-भाड़ वाले में घुस गई और सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
#greaternoida दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार और राह चलते लोगों को रौंदा,हादसे में दो लोगों को मौत तीन घायल,बस चालक को हार्ट अटैक आने के चलते हादसे की जताई जा रही है आशंका,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया… pic.twitter.com/S4AlHJh90L
— Now Noida (@NowNoida) December 13, 2023
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024