Noida: नोएडा में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। थाना फेज 2 इलाके में शनिवार देर रात कंपनी से काम करके आ रहे छह कर्मचारियों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। स्थानीय पुलिस गाड़ी का पता करने में जुटी है।
थाना फेज 2 प्रभारी ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब 01ः15 बजे सेक्टर-83 स्थित एप्पल कंपनी के सामने एक कार ने 6 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्तियों में से इस्लाम उतारना (22) निवासी सीतापुर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024