दादरी में ट्रेलर की टक्कर से व्यक्ति की मौत, ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

Noida: दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।


जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक ट्रेलर ट्रक चालक ट्रक लेकर गाजियाबाद से सिकंदराबाद की तरफ जा रहा था। अचानक एक व्यक्ति ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। वहीं, ड्राइवर को हिरासत में लेते हुये ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | November 02, 2023 | 0 Comments

दर्दनाक हादसाः बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत और पति और बेटी घायल

Greater Noida: कड़ाके की ठंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अब एक एक बाइक पर जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है।

शाहपुर पुलिया के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम वीरपुरा थाना जारचा निवासी मोहित कुमार अपनी पत्नी, 2 वर्ष की बेटी को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से एम्स हॉस्पिटल दिल्ली ले जा रहे थे। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर पुलिया के पास एक टाटा ट्रिपर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोहित की पत्नी को गंभीर चोट होने के कारण इलाज के लिए नवीन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, बच्ची और मोहित कुमार की स्थिति सामान्य है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | December 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1