Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार वाहन का कहर एक जिंदगी झिन जाने का कारण बन गया है। तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तेज रफ्तार ने झीन ली जिंदगी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के रीलखा रोड पेट्रोल पंप के पास एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत ट्रक के नीचे आने से हुई है। भीषण एक्सीडेंट की वजह से हुई दर्दनाक मौत को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप के बीच भीड़ ने पुलिस को सूचना की जानकारी दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
दनकौर कस्बे के रीलखा रोड पर सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है। जिसकी पहचान दीपक कश्यप के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो जन सुविधा केंद्र के संचालक के तौर पर काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौजूदा लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर दीपक कश्यप किसी काम से रीलखा रोड पर पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ओवरलोड ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ ने आरोपी चालक को पुलिस को हवाले कर दिया।
मौत की सूचना पर परिवार में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद पीड़ित की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। लोग तमाशा देखते रहे और पुलिस का इंतजार करते रहे। जब पुलिस पहुंची, तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने जांच के बाद एक्सीडेंट पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक दीपक चार बहनों का इकलौता भाई था और अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। दीपक की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम का माहौल है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने क्या कहा
हादसे को लेकर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि मृतक के परिजनों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शव का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने ओवरवेट ट्रक की बात भी कही है। जिसको लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि इस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024