एक्ट्रेस रेखा को यूं ही सदाबहार ब्यूटी नहीं कहा जाता है। रेखा भले ही रियालिटी शो और ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रहें, लेकिन जहां वो मौजूद होती हैं, बात सिर्फ उनकी ही होती है। एक बार फिर से रेखा ने साबित कर दिया कि आज भी वो अपनी खूबसूरती और डांस से किसी को भी टक्कर दे सकती हैं।
अधु धाबी में आईफा के स्टेज पर रेखा ने लगा दी आग!
इस साल आईफा का आयोजन अधु धाबी में हुआ है। जहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि रेखा की उम्र 69 साल है। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की अबु धाबी में हुए आईफा 2024 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिली। अपने डांस मूव्स और सादगी से एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड शो से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
इन गानों पर डांस पर चुरा ली लाइमलाइट
आईफा 2024 के मंच पर रेखा ने ऐसी डांस परफॉर्मेंस दी, कि इसके वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ‘क्वीन ऑफ रोमांस’ रेखा ‘परदेसिया’ से ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ तक कई बेहतरीन गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके एक्सप्रेशन, सादगी, लिबास और डांस मूव्स तो देखते ही बन रहा है। रेखा ने अपनी परफॉर्मेंस से इस इवेंट में चार चांद ही लगा दिए हैं। वीडियो में रेखा की ऐसी परफॉर्मेंस से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।
रेखा ने दी 22 मिनट लंबी परफॉर्मेंस
आईफा अवॉर्ड सेरमनी में रेखा की परफॉर्मेंस को लेकर खबरें थी कि वो इसमें 22 मिनट लंबी परफॉर्मेंस दी है। उनके साथ 150 बैक ग्राउंड डांसर्स भी शामिल थे। पिंक कलर की अनारकली ड्रेस में मैचिंग श्रृंगार के साथ रेखा बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
रेखा बोली आईफा की है खास जगह
रेखा की परफॉर्मेंस ने आईफा में चार चांद लगा दिए हैं, तो अब मीडिया से उन्होंने आईफा को लेकर प्यारी बात भी कर दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो रेखा ने आईफा में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि आईफा के लिए उनके दिल में एक खास जगह रही है। उनका मानना था कि ये केवल भारतीय सिनेमा के उत्सव को ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर आर्ट, कल्चर और प्यार का एक जीता-जागता मिक्सचर है। जानकारी के मुताबिक, आईफा को रेखा ने घर के जैसे बताया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024