थानों में रील बनाने के नही रुक रहे मामले, अब दादरी थाने का वीडियो हुआ वायरल, युवक बोले 'कानून तोड़ने की है पुरानी आदत'

Greater Noida: रीलबाजों पर हो रहे एक्शन के बाद भी युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के थाने इस रीलबाजी के शौक से बुरी तरह प्रभावित दिख रहे हैं। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा पुलिस को चुनौती देते कई वीडियो सामने आए थे, तो अब दादरी थाने का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रील बनाने की लिस्ट में शामिल हुआ दादरी थाना

कोतवाली में रील बनाने का शौक बीते कई दिनों से युवाओं में देखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के कई थाने इसका पहले ही शिकार हो चुके हैं और अब इसकी जद में दादरी थाना भी आ गया है। जहां दो युवकों ने पुलिस एक्शन के डर को नजरअंदाज करके रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस को चुनौती दे रहे रीलबाज!

दादरी कोतवाली में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। वीडियो में डायलॉग लगाया गया है कि 'तुम कानून तोड़ रहे हो' तो दूसरी आवाज आती है 'पुरानी आदत है यू-ऑनर' तो दूसरी वीडियो में ‘जहां मेटर बने वहां पहुंच पड़े’ गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है। वैसे आपको बता दें, इससे पहले ग्रेटर नोएडा की अन्य कोतवाली से ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और जुर्माना भी लगाया। लेकिन युवकों के सिर पर चढ़ा रीलबाजी का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

By Super Admin | September 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1