स्कैप माफिया रवि काना का ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रकों से सरिया उतरवाना था मुख्य काम


Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के एक और सदस्य को बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को रवि काना गैंग के सदस्य प्रहलाद सिंह को एटीएस गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी आगरा का रहना वाला है।

काना गैंग के हैं 14 सदस्य

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया है. इस गैंग का गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा और मधु भी इस गैंग की सदस्य हैं. यह पूरा गैंग सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है।

अब तक 9 सदस्य गिरफ्तार


गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद रवि काना का ड्राइवर है. यह गाड़ी को नाकों एवं चौराहों पर खड़ा कर गैंग लीडर रवि काना के अवैध माल/स्क्रैप के ट्रकों को निकलवाने और सूचना देता था। इस गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर , विकास नागर , आजाद नागर , राशिद अली व अफसार अली व विक्की उर्फ दौलतराम को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है । शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस गैंग के विरूद्ध थाना बीटा-2 पुलिस में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं।

By Super Admin | January 23, 2024 | 0 Comments