Greater Noida: रेप के आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत परवाना आने के बाद लेडी डॉन काजल झा लुकसर जेल से रिहा भी हो गई है। इससे पहले दो बार गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने काजल झा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जबकि माफिया रवि काना को अभी राहत नहीं मिली है। रवि काना और काजल झा बैंकॉक से पुलिस ने गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट किया था। वहीं, रवि काना और उसके परिवार के लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त हो चुकी है।
फाइनेंस देखते-देखते प्रेम जाल में फंसा लिया
बता दें कि साधरण परिवार के मुंशी के बेटी काजल ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम किया था। इसके बाद करीब आठ साल पहले नौकरी के सिलसिले में रवि नागर के संपर्क में आई। काजल रवि के फाइनेंस का काम देखती थी। नौकरी करते-करते काजल को रवि काना से इश्क हो गया। इसके बाद काजल ने अपना प्रभाव और रुतबा इतना बढ़ा लिया कि वह रवि काना को गाइड करने लगी।
काजल के कारण रवि और मधु में हुआ था विवाद
काजल की रवि से बढ़ती नजदीकी के चलते परिवार में भी विवाद होने लगा था। रवि काना और मधु की शादी तकरीबन 18 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। रवि के काले धंधों में उसकी पत्नी मधु बराबर की भागीदार थी। डरा धमका कर स्क्रैप और सरिया का ठेका वसूल करने वाली कंपनियों में भी मधु नागर डायरेक्टर थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024