स्क्रैप माफिया रवि काना के लिए धमकी देकर जबरन ठेका लेने वाला दो गुर्गे गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस


Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना के गिरोह पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अब पुलिस ने रवि काना गिरोह के लिए जबरन कबाड़ का ठेका हासिल करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले रंगदारी मांगने पर गिरोह के दो सदस्यों पर कार्रवाई की थी।

फैक्ट्री मालिकों को धमकी देकर लेते ठेका

जानकारी के मुताबिक, स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के लिए जबरन कबाड़ का ठेका हासिल करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अमन और अवध उर्फ बिहारी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना बीटा-दो में गैंगस्टर एक्ट में पहले से मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रवि काना का ठिकाना पता करने की कोशिश में जुटी है। दोनों आरोपी फैक्ट्रियों के मालिकों को धमकाकर स्क्रैप का ठेका हासिल करते थे। इस मामले में एक आरोपी राजकुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।


गिरोह के इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बीटा-दो के थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि अवध दो साल पहले भी रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पिछले दिनों बिसरख थाना क्षेत्र में एक धर्मकांटा संचालक ने अवध पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, थाना बीटा-दो पुलिस में गैंगस्टर एक्ट के तहत सरगना रवि, राजकुमार नागर, तरुण छोंकर, अनिल, विक्की, अफसार, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा व रवि की पत्नी मधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

120 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

गौरतलब है कि युवती से गैंगरेप मामला सामने आने के बाद रवि काना और उसके गैंग पर कई और केस दर्ज हो गए हैं। जिसके बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक रवि काना की पत्नी समेत गैंग के सद्स्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, 120 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है। इसके बावजूद रवि काना अभी तक पुलिस से दूर है।

नौकरी दिलाने के बहाने रवि के पास युवती को ले गए थे गुर्गे

बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में गौतमबुद्ध नगर निवासी युवती ने बताया था कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने उसे सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव में बुलाया। वहां राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने कहा, रवि हमारे बॉस हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी नौकरी लगवा देंगे। 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को कार से गार्डन गैलेरिया मॉल में ले गए। दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन और लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार थे।

रवि ने गाड़ी में युवती से किया रेप

आरोप है कि रवि ने गाड़ी में युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1