पुलिस से बचने के लिए 400 किमी पैदल चला आरोपी, 9 महीने पहले किया था 3 साल की बच्ची से रेप


Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, 9 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी ने 3 साल की बच्ची से रेप करने के बाद फरार हो गया था। आरोपी पर जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी ने पुलिस से बचने का ऐसा तरीका अपनाया जो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी 400 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश पैदल ही पहुंच गया। जिसकी वजह से पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही थी।


पुलिस काफी समय से कर रही थी तलाश


गुरुग्राम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी ड्रे उर्फ गोविंद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोस्ट वॉण्टेड क्रिमिनल है। इस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि ड्रे उर्फ गोविंद की पुलिस को काफी समय से तलाश कर रही थी।

मध्यप्रदेश के गांव में आरोपी कर रहा था मजदूरी


एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम में मजदूरी करता था और वहां एक झुग्गी में रहता था। 12 जनवरी को पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची का पिता जब काम पर गया था, तब उसने मौका पाकर बच्ची से रेप किया और फरार हो गया। वह पुलिस से बचने के लिए गुरुग्राम से पैदल चला और 400 किमी दूर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित बरभान गांव पहुंचा। यहां रहकर मजदूरी करने लगा। पूछताछ में आरोपी का कहना था कि वह पुलिस से बचना चाहता था। इसलिए गांव तक पैदल चलकर जाने का निर्णय लिया। पूरे रास्ते में किसी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सवार नहीं हुआ। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार होने के बाद फरीदाबाद में पुलिस कस्टडी से भाग निकला था


एसीपी दीवान का कहना है कि आरोपी गोविंद पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्य प्रदेश में भी 2 एफआईआर दर्ज हैं। फरीदाबाद में साल 2020 में आरोपी ड्रे ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था। मध्य-प्रदेश में उस पर लड़ाई-झगड़े, मारपीट करने के केस दर्ज हैं।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1