बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में अपनी गिनती कराने वाले एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिससे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि कई सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद भी आज भी उन्हें धोखेबाज ही कहा जाता है।
रणबीर कपूर एक इंटरव्यू में नजर आए थे। जहां उन्होंने कहा कि 'मैंने 2 बहुत सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया था जो मेरी आइडेंटिटी बनी। मुझे कैसेनोवा और धोखेबाज का टैग दिया गया। मैं सालों से इस टैग के साथ जी रहा हूं। आज भी ये दोनों टैग्स मेरे साथ हैं। मुझे खराब लगता है, लेकिन फिर खुद को समझाता हूं'।
आपको बता दें, रणबीर कपूर ने कॉफी विथ करण के एपिसोड्स में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ डेटिंग की बात की थी। करीना कपूर के साथ एपिसोड में वो कैटरीना के बारे में बात करते और सोनम कपूर के साथ एपिसोड में वो दीपिका के बारे में बात करते दिखे थे। जिसके बाद से उन्हें धोखेबाज का टैग मिला था।
रणबीर कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो आखिरी बार संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' में दिखे थे। जोकि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब रणबीर, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पर काम कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे, जिसके लिए फैंस बेताब हैं। रणबीर कपूर ने साल 2022 में आलिया भट्ट से शादी की थी। रणबीर और आलिया कई साल लिवइन में रहे थे। जिसके बाद दोनों ने शादी की, शादी के 7 महीने आलिया भट्ट ने बेटी राहा का जन्म दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024