राधाकृष्ण पार्क में इस साल होगा भव्य श्रीरामलीला का मंचन, ये होंगे आकर्षण के केंद्र

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के राधाकृष्ण पार्क में इस साल भी भव्य श्री रामलीला का आयोजन किया जाएगा। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली भव्य रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार 480 फुट एलईडी पर ग्राफिक्स के माध्यम से चलने वाले बैकग्राउंड पर रामलीला कलाकार अभिनय करेंगे। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा, राम बारात, कन्या पूजन व दशहरा मेला मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों की एक गैलरी बनाई जायेगी । इसके अलावा विभिन्न तरह के खान-पान व अन्य स्टॉलों से मेले को सजाया जा रहा है।


251 कन्याओं का होगा पूजन


ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में 3 से 8 वर्ष की 251 कन्याओं के पूजन का लक्ष्य रखा गया है। जो कि विभिन्न सोसाइटी व आस पास के क्षेत्रों से होंगी। कन्या पूजन में विशिष्ट अतिथि योगिनी राधाचार्य सरस्वती रहेंगी।


सोसाइटी के बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


वहीं, ट्रस्ट के महासचिव व उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति गीतों पर सोसाइटी के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया है। जो मुख्य रामलीला मंचन से पहले किये जायेंगे। साथ ही सोसाइटी के बच्चों को वानर सेना की भूमिका में भी रखा जाएगा।


रामलीला का होगा सीधा प्रसारण


ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध मुक्त रामलीला होगी जिसमें विगत वर्षों से कहीं अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसके लिए ट्रस्ट ने पुख्ता व्यवस्थाएं रखी हैं। सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र हर जगह पर रहेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी हमारी रामलीला हाईटेक रहेगी, जिसको सिनेमैटिक कैमरा व ड्रोन कैमरा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 17 अक्टूबर को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसमें रामलीला कलाकार, दर्शक, ट्रस्ट के सदस्य व पूरी टीम शामिल होगी।

By Super Admin | October 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1