देश की राजधानी में चल रहे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रिश्वतखोरी रैकेट केस में CBI ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल की नर्स शालू शर्मा और एक सेल्समैन आकर्षण गुलाटी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, अब तक इस मामले में कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ गिरफ्तार लोगों से लगातार पूछताछ जारी है, जिसके बाद और भी लोगों की गिरफ्तारी होगी, ये उम्मीद की जा रही है।
RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए हो रही थी रिश्वतखोरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक रैकेट मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहा है। साथ ही मरीजों को कुछ कंपनियों के मेडिकल उपयोग को बढ़ावा दे रहा है, इसमें अस्पताल के डॉक्टर के साथ ही स्टाफ भी शामिल हैं। इस जानकारी के बाद सीबीआई ने शुरुआती जांच शुरु की, जिसके बाद पता चला कि RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी की जा रही थी।
क्या है 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी?
15 ठिकानों पर रेड, हुई गिरफ्तारी
जांच एजेंसी ने 8 मई को अस्पताल के दो सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों सीनियर डॉक्टर्स के साथ ही 9 और लोगों को अरेस्ट किया था। इसी के साथ ही डॉक्टर्स और मेडिकल इक्यूपमेंट्स से जुड़े डीलर्स के 15 ठिकानों पर रेड की थी। आपको जानकर हैरानी होगी, इस रैकेट में नर्स से लेकर कार्डियोलॉजिस्ट तक सब शामिल थे।
वसूली रैकेट में अबतक हुई गिरफ्तारी
इसी के साथ ही सीबीआई ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024