Lucknow: अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं का आमंत्रण भेजा जा रहा है। हालांकि इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने की बात कही थी। इस पर सपा अध्यक्ष का बयान आया था कि वह विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक नहीं जानते। इसके साथ ही अखिलेश यादव लगातार बयान दे रहे हैं कि जब राम बुलाएंगे तो आएंगे और राम सबके हैं। लेकिन अब अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें आमंत्रण मिल गया है।
चंपत राय को लिखा लेटर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर आमंत्रण के लिए आभार जताया है। अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा है 'श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने की शुभकामनाएं। अखिलेश ने लिखा है कि 'हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे। आपका निमंत्रण के लिए पुनःधन्यवाद।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024