राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः रोडवेज की बसों में बंजेंगे राम भजन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Lucknow: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। भजन-कीर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बस स्टेशनों पर साफ-सफाई के निर्देश


ताकि यात्रियों का सफर राममय हो सके। भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है। सभी यात्री वाहनों में व बस स्टेशनों पर साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश हैं। ताकि यात्रियों का सफर राममय हो सके। भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है।

'जय श्रीराम' के जयघोष के साथ अयोध्या से रवाना हुई पहली वंदे भारत


वहीं, जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पहली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को अयोध्या कैंट स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में पहली बार सफर करने वालों में काफी उत्साह दिख रहा था। कोई ट्रेन के साथ सेल्फी लेता दिखा तो कोई वीडियो बना रहा था। गुरुवार को ट्रेन रेल समय सारणी के अनुसार पहली बार आनंद विहार दिल्ली से यात्रियों को लेकर करीब तीन बजे अयोध्या कैंट पहुंची। इसके बाद तीन बज कर 45 मिनट पर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई।पहले दिन ही वंदे भारत निर्धारित समय से करीब आधा घंटा विलंब से दिल्ली के लिए प्रस्थान की। इस ट्रेन के अयोध्या कैंट से प्रस्थान का समय 3.15 बजे का है। दोहरीकरण के कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-रुदौली-बाराबंकी से न होकर वाया सुल्तानपुर दिल्ली जाएगी।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे मुख्य यजमान पीएम मोदी


New Delhi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य जजमान की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले कठिन व्रत और संयम से गुजरना होगा। यम नियम के तहत पीएम बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर शयन करेंगे। अंतिम दिन दिन सिर्फ फलाहार पर तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूर्ण उपवास पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यम नियम के तहत ही पीएम मोदी बीते शुक्रवार से व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं। इस क्रम में पीएम 12 जनवरी से लगातार एक समय के उपवास पर हैं। विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक पीएम 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलहार पर निर्भर रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उन्हें पूर्ण उपवास करना होगा। इस दौरान पीएम शास्त्रों के नियमों के मुताबिक चुनिंदा मंत्रों का जाप करेंगे।

जटायु मूर्ति की बलिदानियों की याद में करेंगे पूजा


प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम नियमों का पालन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर परिसर में बने जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे। इस मूर्ति की स्थापना विशेष रूप से मंदिर आंदोलन में अपना जीवन न्योछावर करने वाले बलिदानियों की स्मृति में की गई। पूजा के समय कारसेवा में शहीद हुए बलिदानियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन मोदी मंदिर निर्माण में जुटे मजदूरों के साथ संवाद भी करेंगे। यम नियम के तहत पीएम मोदी शुक्रवार से ही व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं। 12 जनवरी से एक समय के उपवास पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले उनका व्रत व संयम और कठिन हो जाएगा। विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक पीएम 19 से 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलाहार पर निर्भर रहेंगे।

By Super Admin | January 18, 2024 | 0 Comments

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में अभेद सुरक्षा, 10 हजार जवान होंगे तैनात, आसमान से भी होगी निगरानी

Lucknow: 22 जनवरी को रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सात हजार से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में यूपी पुलिस ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे, ह्यूमन इंटेलिजेंस, AI टेक्नोलॉजी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन और हथियार बंद यूपी एटीएस के कमांडो, 10 हजार से अधिक यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।


जमीन और आसमान पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर


डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में 100 से अधिक डिप्टी एसपी, 325 इंस्पेक्टर व 800 उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 10,000 जवान तैनात होंगे। सुरक्षा एजेंसियों की नजर जमीन, आसमान और पानी तक रहेगी। जिसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं। इसके अलावा अयोध्या में हर आने-जाने वालों की फिजिकल चेकिंग करवाई जा रही है। वहीं, सरयू नदी के आसपास रहने वाले गोताखोर, नाविक, नगर में दुकानदार समेत स्थानीय लोग ह्यूमन इंटेलिजेंस का काम कर रहे हैं।


हर यात्री का हो रहा सत्यापन

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही आने की इजाजत होगी। लेकिन उससे पहले यहां आने वाले हर राम भक्त की सघन तलाशी ली जा रही है। जो यात्री होटल, धर्मशाला में रुके हुए हैं, उनके सत्यापन हो रहा है। बस अड्डे पर भी बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा कर्मी समय-समय पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सीआईएसएफ के 150 कमांडो तैनात रहेंगे।


सिक्योरिटी डोम विकसित


सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर प्रांगण में एक ऐसा सिक्योरिटी डोम क्रिएट किया जा रहा है, जो 4.5 किलोमीटर के दायरे में है. इससे कोई भी संदिग्ध मिसाइल या ड्रोन उड़ता दिखाई देगा तो उसे ट्रेस कर अधिकारियों को अलर्ट कर देगा। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने पर यह डोम संदिग्ध को हवा में ही डायरेक्शन बदल देगा या नेस्तनाबूद कर देगा।


नेपाल से लगे सीमावर्ती इलाकों पर नजर

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर एक विशेष इंटेलिजेंस सेल बनाया गया है। सुरक्षा एजेंसी आईएसआई विशेष सेल के इनपुट पर नेपाल से लगे सीमावर्ती इलाकों पर भी नजर बनाए हुए हैं। नेपाल से आने वाले कच्चे रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए यूपी एटीएस की टीम नेपाल की सभी सीमाओं पर 24 घंटे नजर बनाए हुए है।

By Super Admin | January 19, 2024 | 0 Comments

राममय हुई नोएडाः प्राण प्रतिष्ठा से पहले हजारों राम भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा

Noida: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले नोएडा में राम भक्तों की ओर शोभा और कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसे देखते हुए जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे अव्यवस्था न फैले।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही शोभा यात्रा में राम नाम के जयकारों गूज रहे हैं। वहीं, सड़कों पर भक्त राम का नाम लेकर झूमते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस शोभा यात्रा में हजारों कार्यकर्ता मौजूद मौजूद हैं। बैंड बाजा, डीजे और राम नाम की धुन के साथ निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा से नोएडा पूरा राममय नजर आ रहा है। शोभा यात्रा के साथ पुलिस प्रशासन भी चल रहा है।

By Super Admin | January 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1