2024 में हार के डर से इंडिया गठबंधन की मजबूत आवाज संजय सिंह को भाजपा सरकार ने कराया गिरफ्तारः आप

Noida: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी से आम जनमानस में भारी रोष है। यह कार्रवाई, मोदी-अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया की मजबूत आवाज संजय सिंह कि आवाज को दबाने की साजिश है। संजय सिंह की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों में यूपी सहित पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। यह बातें रविवार को आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी सी एम चौहान ने कही।

ED की रेड में चली संजय सिंह के घर कुछ नहीं मिला

सीएम चौहान ने कहा, 2024 में मोदी इंडिया गठबंधन से चुनाव हार रहे हैं। इसी बौखलाहट में इंडिया की मजबूत आवाज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए। लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नहीं लिया। सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है, क्या अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नही आया? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त से सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई और ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया.जमानत के कुछ दिन बाद ही उसको सरकारी गवाह बना दिया गया. 12 घंटे ईडी की रेड चली जिसमे सांसद संजय सिंह के घर का कोना कोना छान मारा फिर भी कुछ नहीं मिला इसके बावजूद गिरफ्तार किया।

ED भाजपा के दबाव में कर रही काम


सीएम चौहान ने कहा ईडी भाजपा के दबाव में काम कर रही है, इसलिए सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने से पहले समन तक नही भेजा। संजय सिंह लगातार मोदी अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ते रहे हैं और उन्होंने अडानी के घोटालों के साक्ष्य ईडी के सामने प्रस्तुत करे। लेकिन ईडी ने अडानी के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए मोदी के दबाव में आकर संजय सिंह को ही गिरफ्तार करवा दिया।

गरीबो और किसानों की आवाज उठाते रहे हैं सांसद संजय सिंह


जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्य सभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व समाज के कमज़ोर वर्गो की आवाज लगातार उठाते रहे हैं और सरकार से सवाल पूछते रहे हैं। संजय सिंह ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए , पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।

सांसद संजय सिंह के खिलाफ यह पूरा मामला फर्जी


जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा, सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है हम लोग इससे डरने वाले नही हैं। पूरा देश सांसद संजय सिंह के साथ खड़ा है। मोदी की तानाशाही से डरने वाले नही हैं। इस तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिला महासचिव राकेश अवाना,जिला प्रवक्ता राहुल सेठ,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन धीमान,जतन भाटी, गजेंद्र चौधरी, ध्रुव साहनी सिंगराज सिंह मौजूद रहे।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में होगा शामिलः सुरेंद्र नागर

Greater Noida: आजादी के 100 साल पूरे होने पर हिंदुस्तान विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल होगा। उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है। जनधन योजना से प्रत्येक गरीब और वंचितों को बैंक से जोड़ा गया। ये बातें राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने ग्राम जेवर खादर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र व केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित पात्र लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

विकसित राष्ट्र का सपना हो रहा साकार


इस इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र का सपना साकार होने की तरफ़ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही, इसलिए किया जा रहा है कि विकास की दौड़ में समाज के अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति को लाभ प्राप्त कराना है।"

आज जेवर को विश्व में मिली पहचान


विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम छातंगा खुर्द में संबोधित करते हुए कहा कि "2017 से पहले यह जेवर अंधकार में विलीन हो गया था और इस जेवर को किसी अन्य शहर के नाम से जाना जाता था। लेकिन सिर्फ 06 साल के कार्यकाल में, आज जेवर ने विश्व के कोने-कोने में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। विश्व मानचित्र पर अपने नाम को विख्यात किया है। आगामी वर्षों में यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने जा रहा है औविकसित भारत संकल्प यात्रा, र देश की जीडीपी में अपना अहम योगदान निभाएगा।"

विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरा उतरी


विधायक ने कहा कि "धन्य है, जेवर की मातृभूमि के किसान, जिन्होंने विकास के लिए, अपनी जमीनों को दिया, तब जाकर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट, आज जेवर में बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन और विजन की वजह से यह संभव हो पाया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री कुशल नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए, योजना बनाई गई हैं और उन्हें पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है।"

शिशु को कराया अन्नप्राशन


इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर और जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने शिशु को अन्नप्राशन भी कराया। इस मौके पर उपरोक्त कार्यक्रमों में उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह, एसीपी जेवर श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ-साथ किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी, कृष्णपाल सिंह प्रधान जी, गोपाल कुमार, मुकेश प्रधान, वीरेन्द्र सिंह प्रधान जी, ज्ञानी सिंह, लायक राम पहाड़िया, सुशील शर्मा, हरीश शर्मा, मोनू गर्ग आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

दिल्ली अदालत के फैसले में संजय सिंह के लिए क्या है?

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) के घोटाले में 4 अक्टूबर, 2023 को हुए थे गिरफ्तार.

राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

Delhi: मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP (आम आदमी पार्टी) के नेता संजय सिंह की याचिका पर फिर से एक बार सुनवाई करते हुए उनको राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी है. 8 या 9 फरवरी को पुलिस हिरासत में संजय सिंह संसद जाकर शपथ ग्रहण करेंगे।

संसद में शपथ लेने की दूसरी कोशिश

5 फरवरी को किन्ही कारणों के चलते जब संजय सिंह सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए तो कोर्ट ने इस मुद्दे की समीक्षा करते हुए फिर से आप के नेता को मौका देते हुए शपथ ग्रहण करने की अनुमति देते हुए नई तारीख का ऐलान किया. कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के नागपाल ने दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपित संजय सिंह के आवेदन को मानते हुए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारियों की मौजूदगी में राज्यसभा सचिवालय के पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर संजय सिंह को शपथ दिलवाएं.

आबकारी नीति (2021-22) घोटाले में गिरफ्तार

2021-2022 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को लागू किया था। जिसको संदेहास्पद पाकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को इजजात देते हुए संजय सिंह को गिरफ्तार कर जांच को पूरा करने के आदेश दिऐ थे. संजय सिंह के वकील ने पिछले ही हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी। जिसके उपर कोर्ट ने अपना फैसला अभी सुरक्षित रखा है. हालांकी राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की सांसद शपथ ग्रहण अनुमति याचिका को मंजूरी दे दी है, अब देखना ये है कि किस दिन आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा में शपथ ग्रहण करने जाते हैं.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

संसद में PM मोदी ने कांग्रेस को खूब सुनाया, राहुल के 'OBC कार्ड' की निकाल दी सारी हवा !

Delhi: पिछले काफी समय से देश में राहुल गांधी OBC फैक्टर को लेकर सवाल उठाते रहते है लेकिन अबकी बार PM मोदी ने राहुल को ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु का जिक्र करते हुए उनकी लिखी एक चिट्ठी को पढ़ा. राज्यसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी और ये उस समय देश के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी है. मैं इसका अनुवाद पढ़ रहा हूं. 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे और दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है.'

'जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं'

PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरगुल भी दिखा. PM ने इसके आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर एससी-एसटी-ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज ये लोग . गिना रहे हैं कि कौन सी जाति के कितने अफसर हैं. जो आंकड़ें गिनाते हैं ना, उसका मूल यहां हैं. उस समय इन लोगों ने इसे रोक दिया था. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.

कब लिखी थी पंडित नेहरु ने ये चिट्ठी ?

27 जून 1961 को नेहरू द्वारा देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी गई थी. जिसका जिक्र PM मोदी ने राज्यसभा में किया. इस चिट्ठी में नेहरू ने पिछड़े समूहों को जाति के आधार पर नौकरियों में आरक्षण की पैरवी ना कर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर सशक्त करने पर जोर दिया था.

बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया

इसके बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से सामाजिक न्याय की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी को कभी भी पूर्ण आरक्षण नहीं दिया इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय पर ज्ञान नहीं देना चाहिए. जनरल कैटेगरी के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. इन्होंने कभी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. अब ये लोग सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनकी नेता के तौर पर कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.

राहुल लगातार उठाते है आरक्षण की बात

आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग करते रहते है. राहुल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोगों को पता चलना चाहिए है कि किसकी कितनी आबादी है. इसके आगे कहा कि 90 अफसरों में से सिर्फ 3 ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब रांची पहुंची तो एक रैली करते हुए वादा किया था कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना होगी. साथ ही हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने इस दौरान PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जाति आधारित जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो वो कहते हैं कि वो ओबीसी हैं.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

संसद में मनमोहन सिंह को याद कर कांग्रेस को 'करंट' दे गए PM मोदी

लोकसभा के बाद राज्यसभा में PM मोदी ने दिल खोलकर अपनी बात कही. उन्होंने राज्यसभा में रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल से याद किया और उनकी तारीफों में कसीदें गढ़े. इस दौरान कांग्रेसी सांसद भी सुनते रहे PM मोदी ने मनमोहन सिंह को याद कर लोकतंत्र की ताकत का सभी सांसदों को पाठ पढ़ाया. साथ ही PM मोदी ने ये भी कहा कि सभी सांसदों को उनसे सीखने की जरूरत है.

'मनमोहन का योगदान भूलाने लायक नहीं'

PM मोदी ने मनमोहन के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मैं विशेष रूप से डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का स्मरण करना चाहूंगा. 6 बार इस सदन में वो अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में भी और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके आगे बोलते हुए PM ने कहा कि 'वैचारिक मतभेद कभी बहस में छींटाकशी, वो तो बहुत अल्पकालीन होता है लेकिन इतने लंबे अरसे तक जिस प्रकार से उन्होंने इस सदन का मार्गदर्शन किया है, देश का मार्गदर्शन किया है, वो हमेशा-हमेशा जब भी हमारे लोकतंत्र की चर्चा होगी तो कुछ माननीय सदस्यों की जो चर्चा होगी, उसमें माननीय डॉक्टर मनमोहन सिंह के योगदान की चर्चा जरूर होगी.

गाइडिंग लाइट पर दिया PM ने दिया जोर

प्रधानमंत्री ने आगे कहा मैं सभी सांसदों से, चाहें इस सदन में हो या उस सदन में जो आज हों या भविष्य में आने वाले हों मैं उनसे जरूर कहूंगा ये जो माननीय सांसद होते हैं. किसी भी दल के क्यों न हों लेकिन जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन को कंडक्ट किया. जिस प्रकार की प्रतिभा के दर्शन उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए. उसका हमें एक गाइडिंग लाइट के रूप में सीखने के लिए प्रयास करना चाहिए.

मनमोहन के वोटिंग के किस्से को बताया

इसके आगे राज्यसभा में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि मुझे याद है उस सदन के अंदर आखिरी कुछ दिनो में वोटिंग का अवसर था. लेकिन पता था कि विजय नहीं होगी, अंतर भी बहुत था. लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर आए. वोट भी किया. एक सांसद अपने दायित्व के प्रति कितना सजग है. उसका वो उदाहरण हैं, वो प्रेरक उदाहरण हैं. इतना ही नहीं मैं देख रहा था कभी कमेटी के चुनाव में भी वो व्हीलचेयर पर वोट देने के लिए आए थे. मैं मानता हूं वो लोकतंत्र को ताकत देने के लिए आए थे. मैं विशेष रूप से उनकी दीर्घआयु के लिए मैं सबकी तरफ से प्रार्थना करता हूं कि वो निरंतर हमारा मार्गदर्शन करते रहें, हमें प्रेरणा देते रहें.

UP से सबसे ज्यादा सांसद होंगे रिटायर

रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल राज्यसभा के 68 सदस्य रिटायर होने हैं. इनमें में 3 सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि 65 सदस्यों को अभी और रिटायर होना है. जिसमें उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा राज्यसभा सांसद रिटायर होंगे. यहां से 10 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

भारत रत्न पर चर्चा के दौरान हंगामा, कांग्रेस नेता को क्यों मिली चेतावनी

भारत रत्न पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला। ये चर्चा सदन में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर हो रही थी। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयान पर सभापति अचानक नाराज हो गये। और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी तक दे डाली।

Delhi: राज्यसभा में भारत रत्न को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता से नाराज दिखे। भारत रत्न पर चर्चा के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया। जिस पर राज्यसभा के सभापति ने आपत्ति जताई। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें।

अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वो चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बलिदान को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन पूरे निष्ठा के साथ किसानों को समर्पित कर दिया था। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने देखा कि कैसे कांग्रेस ने इस पर भी अराजकता और हंगामा किया। मैं इस चीख-पुकार और नारेबाजी की निंदा करता हूं। सभापति ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर हो रही चर्चा में हंगामा करना बहुत ही गलत है।

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1