हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR में हुआ मौसम सुहाना, बारिश की बूंदों में छम-छमकर नाचे बच्चे, गर्मी से मिली राहत

इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. यूपी से लेकर बिहार तक गर्मी ने हाहाकार मचाया हुआ है. लेकिन इस बीच दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना हो गया है, ग्रेटर नोएडा में शाम के वक्त अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश की बूंदे देखने को मिली. वाहन चालकों को दिन में ही अपने वाहनों की लाइट जलानी पड़ी. उधर 15 से 20 मिनट तक चली तेज आंधी ने सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी में डाल दिया. लोग इधर-उधर छिपते हुए नजर आए. आंधी के बाद बारिश की तेज बौछारों ने दस्तक दी. जिसमें बारिश में छोटे बच्चे भीगते नजर आए.


मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी संभावना


रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

नोएडा में बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जलभराव वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात

Noida: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है। अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। ऐसे में नोएडा में बारिश हो रही है। जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है।गौतमबुद्ध नगर में अत्यधिक वर्षा के चलते जल भराव की स्थिति पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर नजर बनाए हुए हैं।

जेवर कई गांवों में भरा पानी
तहसील जेवर के ग्राम रन्हैरा में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति का विधायक धीरेंद्र सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  संबंधित अधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। तहसील, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को फील्ड में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जब तक जल भराव की स्थिति कम नहीं हो जाती तब तक फील्ड में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग को नालों को सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जल भराव से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न राहत सामग्री वितरित की गई।

By Super Admin | September 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1