Lucknow/Noida: उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार विभिन्न जिले में छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद विभाग की टीम मंगलवार को फ्लिप्कार्ट होलसेल गोदाम पर हलाल सर्टिफिकेट को लेकर छापेमारी की गई । हालांकि फ्लिप्कार्ट होलसेल कोई हलाल सर्टिफाड खाद पदार्थ नहीं मिला। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर जिले में हलाल सर्टिफाइड खाद पदार्थ की बिक्री आम लोगो में न होने पाए, इसको लेकर 6 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर दाल बेचने वाली नोएडा की कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई और मेरठ के कई शॉपिंग मॉल में छापेमारी
बता दें कि FSDA की टीम ने मंगलवार को हरदोई के कई शॉपिंग मॉल व दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान फलों की दुकानों, फार्चून की दुकानों और अन्य कई कॉम्प्लेक्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थें की चेकिंग की गई। यहां पर टीम हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला। जबकि, मेरठ में सोमवार को ऑर्गेनिक तातवा कंपनी की 116 पैकेट जब्त की गई थी।
गाजियाबाद में तीन उत्पाद ने किया सील
इसी तरह टीम गाजियाबाद में भी कई दुकानों पर छापेमारी की गई। विकास नगर, शास्त्री नगर और राकेश मार्ग स्थित कई दुकानों में छापेमारी के दौरान दौरान टीम को हलाला प्रमाणित नूडल्स और सूप मिले। टीम ने सभी पैकेट को सील कर दिया। इसके अलावा कई रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई लेकिन कोई हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला।
लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी
इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, नरही और विकास नगर में छापेमारी हुई। गोमतीनगर में स्थित स्पेंसर फन मॉल, बर्नवाल जनरल स्टोर, अपना मेगा मार्ट, द न्यू रिटेल शॉप, अलीगंज के पप्पू स्टोर, बंसल स्टोर में छापेमारी की गई है। इसके अलावा हजरतगंज के सहारा मॉल स्थित रिलायंस स्टोर, नरही के संजय स्टोर, चीप शॉप और साहू किराना जबकि विकास नगर में पतंजलि स्टोर, रिलायंस स्टोर, स्मार्ट स्टोर और स्पेंसर स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान किसी भी दुकान पर हलाल सर्टिफिकेशन के उत्पाद नहीं मिले।
Noida: डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे हैं। ताजा मामला एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र का है। जहां डूब क्षेत्र में अवैध फॉर्म हाउसों में आए दिन शराब पार्टियां होती रहती हैं। ऐसे ही एक फॉर्म हाउस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
क्या है पूरा मामला
एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस को सूचना मिली कि डूब क्षेत्र में बने एक अवैध फॉर्म हाउस में शराब पार्टी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। जब आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर शराब पार्टी चल रही थी। आबकारी विभाग ने मौके से 58 ऐसी शराब की बोतलें जब्त की जो हरियाणा मार्का थी। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 65 से 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।
चार आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने फॉर्म हाउस से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वकुल, राहुल, सूरज सिंह और राहुल कसाना के रूप में हुई है। ये आरोपी फॉर्म हाउस में लोगों को हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब परोस रहे थे। मौके से आबकारी विभाग ने 5 पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त की है।
Noida: सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार से डेरा डाल रखा है। 100 करोड़ मुआवजा घोटाला मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी ने अभी तक 250 से अधिक फाइलों को खंगाला है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम मुआवज़े की 1500 फाइलों को खंगालेगी।
अधिकारियों और कर्मचारियों से हो सकती है पूछताछ
SIT अध्यक्ष रेवन्यू बोर्ड चेयरमैन हेमत राव अपनी टीम के साथ नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में जांच कर रहे हैं। यहां मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी, ADG राजीव सब्बरवाल भी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण की कई अफसरों कर्मचारियों से भी पूछताछ हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट की दिशा निर्देश पर एसआईटी जांच कर रही है। बता दें कि अफसरों और कर्मचारियों ने मिलकर 15 साल में 100 करोड़ का मुआवज़ा घोटाला किया है।
बता दें कि गेझा तिलपताबाद गांव में पुराने भूमि अधिग्रहण पर गैरकानूनी ढंग से 100 करोड़ रुपये से अधिक मुआवजा देने के मामले में सरकार ने राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी में तीन अफसर जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। सोमवार को एसईटी की टीम ने अथॉरिटी में डेरा डाल दिया है। अथॉरिटी के अफसर जांच टीम की ओर से मांगी गई तमाम जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण के कई अफसरों पर घोटाले में कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में रियल स्टेट कारोबारियों (Real Estate Developers) पर इनकम टैक्स की रेड सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने अब तक अरबों में कैस ट्रांजेक्शन को पकड़ा है। इनमें नोएडा के नामचीन बिल्डरों के नाम शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 500 करोड़ रुपये की कैश ट्रांजेक्शन पकड़ी गई है।
कैश और नगदी भी बरामद
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 5 करोड़ रुपये कैश और 7 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई है। सूत्रों के मुताबिक ये बिल्डर टैक्स से बचने के लिए अपने प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपये के कैश को खपाया है। जिन बिल्डरों के ये यहां आईटी रेड जारी है उनमें लॉजिक्स, एडवांट, ग्रुप 108 और भूटानी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रियल स्टेट के बड़े ब्रोकर भी शामिल हैं।
अब तक पूछताछ में क्या आया सामने
इस पूछताछ और दस्तावेजों की छानबीन में भूटानी और 108 ग्रुप के काले कारनामों को IT टीम ने उजागर किया। इसके अलावा भूटानी की काली कमाई को इनकम टैक्स की टीम ने खोजा। आयकर विभाग की टीम को इस छापेमारी के दौरान दो हजार करोड़ लोन में खेल का खुलासा किया है। लॉजिक्स, एडवेंट और ग्रुप 108 बिल्डर के यहां तीन दिन पहले छापेमारी की गई थी। वहीं दो ब्रोकर कंपनियों के यहां भी रेड डाली गई थी। नोएडा IT की इन्वेस्टीगेशन विंग ये छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ग्रुप कैश में प्रोजेक्ट बेचते थे।
Noida: नवरात्रि और दीपावली त्यौहार को लेकर नोएडा फूड डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। खाद्य पदार्थों में मिलवाट रोकने और मिलाटखोरों पर शिकांजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। टीम ने बंपर ऑफर देने वाले डेयरी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की है।
टीम ने डेयरी पर मारा छापा
इसी कड़ी में शुक्रवार को को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्रि त्योहार की दृष्टिगत छापामारी अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह और अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर 49 नोएडा बरोला मेन मार्केट में एक-दो दिन पहले ही संचालित नेशनल डेयरी पर छापा मारा।
60 किलो मिलावटी घी और 10 किलो पनीर जब्त
डेयरी संचालक बुलंदशहर निवासी मोहम्मद आलिम द्वारा 700 प्रति किलोग्राम के दर पर 1 किलोग्राम घी पर 1 किलोग्राम घी एवं 250 ग्राम पनीर फ्री देने का ऑफर दिया जा रहा था। छापा मारकर लगभग 60 किलोग्राम मिलावटी घी और 10 किलो पनीर टीम ने बरामद किया है। पनीर व घी का नमूना लेने के बाद अवशेष घी को सीज कर दिया गया और पनीर को नष्ट कर दिया गया।
इन दुकानों से भी लिया सैंपल
इसी तरह टीम द्वारा सेक्टर 122 नोएडा स्थित सचिन कुमार जैन के प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा एवं गाय का घी का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम द्वारा सेक्टर 62 नोएडा आदर्श सब्जी मंडी स्थित करन जनरल स्टोर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा स्वर्ण नगरी स्थित रिलायंस स्टोर से मूंगफली दाना व साबूदाना का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 7 नमूने लेकर प्रयोगशाला प्रेषित किए गये है।
त्योहारों पर ही सिर्फ चलता है अभियान
बता दें कि डेयरी उत्पादों पर ऑफर देने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी नोएडा में एक किलो घी के साथ बंपर ऑफर देने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे दुकानदार बंपर ऑफर देकर मिलावटी सामान बेचते हैं। जिसे गरीब वर्ग के लोग आकर्षित होते हैं और खरीदकर उपयोग करते हैं। जो अनजाने में अपने और अपने परिवार के सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह कारोबार पूरे साल चलता है। लेकिन खाद्य विभाग को सिर्फ त्योहारों के नजदीक आने पर ही अभियान चलाते हैं। ऐसे में खाद्य विभाग की ओर से बराबर जांच न कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलाड़व करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024