मानहानि केस में राहुल गांधी बोले 'मैं निर्दोष हूं', फिर अचानक पहुंचे मोची की दुकान पर, पूछा 'जूते कैसे बनाते हो'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार किसानों, नाई, कुली, हस्तकार से मिलने के चलते सुर्खियों में रहे हैं। इस बार जब राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले में पेश होने पहुंचे, तब वापसी के दौरान वो अचानक मोची की दुकान पर जा पहुंचे।

दरअसल, राहुल गांधी सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद  लखनऊ वापस लौट रहे थे। इस दौरान अचानक उनका काफिला कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर चैत राम मोची की दुकान के पास रुक गया। जहां पर राहुल गांधी जूते को ठीक करते दिखे। साथ ही मोची से बातचीत भी की।

राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची से जाना व्यापार का हाल

मोची की दुकान पर पांच मिनट रुककर राहुल गांधी ने मोची से उनके व्यापार के बारे में बातचीत की। जिसके बाद उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए निकल गया। राहुल गांधी से मिलने के बाद चैत राम मोची ने मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि जिस जूते को हम सील रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। उन्होंने पूछा कि कैसे बनाते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है।

आपको बता दें, राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश हुए थे। जहां पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में चल रहे मानहानि केस में अपना बयान दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल बोले कि वो निर्दोष हैं। सस्ती लोकप्रियता के लिए व राजनीतिक द्वेष से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Super Admin | July 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1