मणिपुर के बाद अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे राहुल गांधी, तारीख समय सब कुछ जान लें

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में सांसद बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार रायबरेली जाएंगे. राहुल गांधी सोमवार शाम को रायबरेली पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश उनका दौरा निरस्त हो गया है. सांसद राहुल गांधी अब मंगलवार को रायबरेली पहुंचेंगे. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

शहीद कैप्टन के परिवार से राहुल करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी फुरसतगंज से वह भुएमऊ गेस्ट हाउस सुबह करीब 10 बजे पहुंचेंगे. शाम पांच बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे. अपने एक दिवसीय दौरे में वह शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. यह परिवार लखनऊ में रहता है. राहुल गांधी कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. इसमें वकील, डॉक्टर, उद्यमी आदि शामिल हैं. साथ ही जिले के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही सांसद राहुल गांधी किसी एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है.

राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय
सांसद राहुल के सभी कार्यक्रम भुएमऊ गेस्ट हाउस में होंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसकी तैयारी अधिकारियों ने पूरी कर ली है. वह जनपद में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे. उनकी प्रगति जानेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन हरकत में है. वहीं कांग्रेस का स्थानीय संगठन भी सक्रिय हो गया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार को आएंगे. वह शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिलेंगे.

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1