चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होते ही पार्टियों में भी एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों के घमासान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इन सब के बीच इस समय रायबरेली और अमेठी हॉट सीटें हैं, जहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। जहां पर गांधी परिवार की साख दांव पर लगी हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर संभव रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली क्षेत्र मे 12 दिनों तक रहेंगी। वह कार्यकर्ताओं के साथ रोजाना रणनीतिक बैठक करेंगी और सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी पार्टी को घेरेंगी और तीखा प्रचार करेंगी। अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के अनुभव का रायबरेली में भी इस्तेमाल किया जाएगा.
चुनाव में भावनात्मक अपील की कोशिश
अमेठी में अशोक गहलोत और रायबरेली में भूपेश बघेल के अनुभव का इस्तेमाल किया जाएगा। गांधी परिवार ने इन इलाकों का मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राजीव गांधी के जुड़ाव वाले वाकयों का इस्तेमाल करके चुनाव में भावनात्मक अपील करने की कोशिश की है। अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के अनुभव का रायबरेली में भी इस्तेमाल किया जाएगा। कांग्रेस ने आजादी आंदोलन, संविधान बचाओ के नारों के जरिए क्रांति की धरती पर सत्य की लड़ाई थीम रखी है। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर जोर देने की कोशिश है।
राहुल को जिताने के लिए बिछाई बिसात
प्रियंका गांधी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार व उनके भाई राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से ज्यादा मतों के अंतर से जिताया जाए. इसके पीछे की रणनीति ये है कि अगर राहुल गांधी रायबरेली में ज्यादा मतों से जीतते हैं तो वायनाड छोड़ने के लिए तर्क रहेगा. पिछले चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी 4 लाख 30 हजार वोटों से जीते थे. इस बार रायबरेली से राहुल के सामने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह हैं.
आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। रायबरेली सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रत्याशी हैं।
सोमवार को राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली
सोमवार यानी कि मतदान के दिन राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही गांधी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र बछरावां का निरीक्षण भी किया।
राहुल गांधी ने किए हनुमान जी के दर्शन
इस दौरान सबसे पहले राहुल गांधी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया और लोगों से मिले। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो भी काफी वायरल है, जहां एक बच्चा रो रहा है और राहुल गांधी उसे गोद में लेने की कोशिश करते हैं।
पहले भी राहुल गांधी जा चुके चुरुआ हनुमान मंदिर
आपको बतां दे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले भी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा चुके हैं। वो रायबरेली के कई स्थानों पर कई बार गए हैं, जिसमें चुरुआ हनुमान मंदिर भी एक है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा की। गृह मंत्री जब रायबरेली पहुंचे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गृह मंत्री ने ‘भारत माता जय’ के नारे लगवाए। जनसभा में भारी मात्रा में भीड़ पहुंचीं, गृह मंत्री ने अमित शाह ने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पाकिस्तान से लेकर शहजादे तक कई तीखे जुबानी हमले किए।
इतनी जोरदार आवाज होनी चाहिए कि इटली तक जाए
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को चारों ओर से घेरा। उन्होंने कहा कि इतनी जोरदार आपकी आवाज होनी चाहिए, रायबरेली की आवाज इटली तक जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर है। यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये गांधी परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया जी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया जी की तबियत थोड़ी खराब रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या? शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है’?
कांग्रेस नहीं रखती विकास में विश्वास
इसी के साथ ही अमेठी को लेकर बोले, ‘वर्षों तक आपने गांधी परिवार को मौका दिया, कोई विकास का काम नहीं हुआ। अमेठी ने भी मौका दिया था, 2018 में अमेठी केकलेक्टर ऑफिस का भूमि पूजन मैंने किया। ये (कांग्रेस) विकास में विश्वास ही नहीं रखते हैं। ये आपके सुख-दुख में भी नहीं आए हैं। एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम रायबरेली को भी मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ेंगे’।
राहुल,सोनिया, डिंपल, अखिलेश यादव सबको भेजा था राम मंदिर का न्यौता
इसी के साथ ही राम मंदिर के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव… सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं। लेकिन हम भाजपा वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं।
‘राहुल बाबा एटम बम से डरते हैं’
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘ये कहते हैं पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि इनके पास एटम बम है, PoK मत मांगिए. अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते… पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे’।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 13 मई को रायबरेली में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचें। जहां पर सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की। जनसभा में उन्होंने जनता से भाजपा और रायबरेली के सर्वांगीण विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को वोट देने की अपील की। इसी के साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
‘मोदी जी ने कराया रायबरेली का विकास’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने रायबरेली में कांग्रेस के किए कामों को बीते दिन गिनाया था, जिसपर सीएम योगी ने कहा रायबरेली का विकास सही मायने में मोदी जी ने कराया है। एम्स व रेलकोच फैक्ट्री मोदी जी की वजह से आज चल रही है। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि पाकिस्तान की हिमायत करने वाले लोगों की यहां नहीं बल्कि पाकिस्तान में जरूरत है।
राम मंदिर को लेकर कसा कांग्रेस पर तंज
सीएम योगी ने कांग्रेस को राम मंदिर को लेकर भी घेरा। कहा जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे। कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला। सीएम योगी ने कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा? अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है, याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं, उन्होंने इसबार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली। हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ.ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने दिया है।
अब तक नहीं समझ आया राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है?
सीएम योगी ने कहा कि अभी गाना सुन रहा था कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। दो ही लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं एक राम विरोधी और दूसरा पाकिस्तान समर्थक। आज तक समझ नहीं आया कि राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है पाकिस्तान से? क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरेली के लोग समर्थन करेंगे क्या?
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022