ग्रेनो में कबाड़ी से 1 लाख रुपये रिश्वत मांगने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त


Greater Noida: सीएम योगी द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में आया है. रबूपुरा थान में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिया गया है.

रबूपुरा थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल
दरअसल, कबाड़ी और कांस्टेबल की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर रबूपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अंकित बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है.

पीड़ित को गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकिंडी थी

इसके साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी थी. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है. प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं.

हाल में ही ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.

By Super Admin | September 09, 2023 | 0 Comments

पंचायत के दौरान जमकर चले लात-घूसे, जानिए क्या है मामला?

Greater Noida: थाना रबूपुरा क्षेत्र में पंचायत के दौरान शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस मारपीट में युवक घायल हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना रघुपुर क्षेत्र के करौली नगला गांव निवासी संजीव ने अपने दादा का मोबाइल फोन लेकर पेटीएम के माध्यम से 16 लाख रुपए निकाल लिए थे और खर्च कर दिया था।


इसी को लेकर करौली नगला गांव में शुक्रवार की सुबह पंचायत हो रही थी, तभी आपस में मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है और गांव में शांति है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

हत्या के खुलासे की मांग को लेकर थाने का किया घेराव, विवाहिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत


Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र मेें करीब 6 माह पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुई विवाहिता की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए परिजन दर दर भटक रहे हैं। कोतवाली से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा चुके पीड़ित को न्याय की किरण नजर आ रही। इसी से नाराज दर्जनों लोग रविवार को रबूपुरा कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली का घेराव किया।

पुलिस ने टालने का किया प्रयास

पहले पुलिस ने उन्हें टरकाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस बेकपुट गई और दो दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। उधर मृतका के परिजनों ने दो दिन में खुलासा नहीं होने पर पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

गौरतलब है गांव तीर्थली निवासी चांद मोहम्मद ने अपनी पुत्री रूही की शादी वर्ष 2021 में पलवल हरियाणा निवास मुस्तकीम के साथ की थी। आरोप है दहेज की मांग को लेकर पीडिता का लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा और कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानें तथा ईस्टर्न फेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुई रूही की उपचार के दौरान मौत हो गई।

नैनीताल ले जाने के बहाने एक्सीडेंट में मार डाला

परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि साजिश के तहत पीड़ित की पुत्री की हत्या की गई है। आरोप है मुस्तकीम ने अपने रिश्तेदारों फारूक और गुलशन के साथ नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया जबकि नैनीताल जाने के लिए रूही बराबर मना करती रही लेकिन इसके बाद भी वह रूही को नैनीताल ले जाने बहाने अपने साथ लेकर के चले गए और एक दिन बाद ही नैनीताल से वापस निकल पड़े। जिसकी जानकारी रुही के द्वारा अपनी मां को दी गई। आरोप है मुस्तकीम, फारूक व गुलशन द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रूही की हत्या कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोड पर खड़े ट्रक से टकरा कर हत्या को सड़क हादसा बना दिया गया।

2 दिन में खुलासे का दिया अल्टीमेटम

मृतक रूही के पिता चांद मोहम्मद ने बताया कि संबंधित दादरी थाने पर सही जांच होने के चलते जांच रबूपुरा थाने में ट्रांसफर कराया गया एवं मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर समेत अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रबूपुरा पुलिस ने दो दिन का समय मांगा है, अगर दो दिन में घटना का खुलासा और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी छीन लेने जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन, चाबी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी की रात्रि को एक व्यक्ति ने थाना रबूपुरा को तहरीर दी थी।

वारदात के पांच दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

पिकअप से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एक्सीडेन्ट कर मोबाइल और गाड़ी की चाबी ले जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गयी और जेवर टोल प्लाजा व विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी चेकिंग करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच गुरुवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गोलू और मोहित गौतम को फलैदा कट से गिरफ्तार किया गया है।

By Super Admin | January 19, 2024 | 0 Comments

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर के सिर में लगी गोली, मची भगदड़


Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्रर के एक गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। जिससे एक युवक को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने के बाद आसपास लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी जेवर व रबूपुरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

खरेली भाव में थी शादी


पुलिस के मुताबिक, खेरली भाव निवासी स्वर्गीय साबिर खां की बेटी की बारात बुधवार शाम को जहानाबाद कादलपुर से आई थी। समारोह के दौरान लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

आरोपी मौके से हुआ फरार


इसी दौरान गोली पास ही खड़े जीशान (17) निवासी गांव आट्टा फतेहपुर के सिर में जा लगी। गोली लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई। भीड़ ने आरोपी के हाथों से तमंचा छीन लिया। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी से फरार हो गया। लोगों ने आनन फानन में घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बताया जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

6 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के बताया कि बुधवार देर रात थाना रबूपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम खेरली भाव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जीशान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे के अन्दर ग्राम रोनिजा व खेरली भाव के बीच से आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो के थाने में कांस्टेबल ने सरकारी रायफल से खुद को उड़ाया, गृह क्लेश से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का एक सिपाही गृह क्लेश से इतना परेशान हो गया था कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रबूपुरा थाने में बैठे-बैठे खुद को मार ली गोली
नोएडा पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल के मुताबिक, शनिवार देर शाम को पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाना रबूपुरा में तैनात कांस्टेबल अंकुर राठी ने अपने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही थाना प्रभारी और सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा अंकुर खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल थाना प्रभारी रबूपुरा और सहकर्मियों द्वारा घायल अवस्था में सिपाही को निकटतम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही परिजनों को सूचित किया गया।

इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही अंकुर राठी की मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आत्महत्या करने के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही अंकुर राठी वर्तमान में रबूपुरा थाने में तैनात था। थाने में सिपाही ने अपने सरकारी असलहा से खुद को गोली मार ली।  थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सिपाही को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अन्य अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मार्च में ललितपुर के कांस्टेबल ने ग्रेटर नोएडा में की थी आत्महत्या
बता दें कि 27 मार्च 2024 को भी थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मूलरूप से जालौन का रहने वाला सिपाही कुलदीप मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले महिला मित्र से मिलने आया था। महिला मित्र से विवाद के बाद खुद को गोली मार ली थी। महिला ने बताया था कि ललितपुर में तैनात कांस्टेबल कुलदीप उसके परिचित थे। कुलदीप ललितपुर से आकर रात्रि में उसके फ्लैट मेफेयर सोसायटी पर रुके थे। सुबह फ्लैट का कमरा बंद कर अपने सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

By Super Admin | September 22, 2024 | 0 Comments

रबूपुरा में अपराध रोकने के लिए युवाओं का सहयोग लेगी पुलिस, व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे जानकारी, जल्द ही जुड़ेंगे कई गांव!

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा में पुलिस अपराध के खिलाफ लड़ाई को तैयार है। बढ़ते अपराध के चलते पुलिस के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के इरादे से गांवों में सुरक्षा समिति तैयार करके युवाओं का सहयोग लिया जाएगा।

सुरक्षा समिती का हुआ निर्माण, अब कम होंगी वारदातें!

सुरक्षा समिति तैयार करने के लिए हर गांव-गांव युवाओं को सुरक्षा समिति से जोड़ा जाएगा। जोकि हर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करेंगे और पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी। इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि इस व्यवस्था से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगेगा। साथ ही कई अनसुलझी चोरी व अन्य वारदातों को खोलने में पुलिस को मदद मिलेगी और आपराधिक वारदातें कम होगी।

व्हाट्सएप से मिलेगी जानकारी, फिर पुलिस लेगी एक्शन

क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में कई वारदातें हो चुकी हैं। वारदातों का खुलासा न होने पर ग्रामीणों में रोष है। चोरों को पकड़ने के लिए यमुना गौर सिटी के चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कादलपुर, खेरली भाव, रौनीजा, मिर्जापुर, रामपुर बांगर, चक जलालाबाद, रुस्तमपुर आदि गांव में ग्रामीणों संग बैठक कर ग्राम सुरक्षा समिति तैयार की गई है। अन्य गांव में भी जल्द बैठक की जाएगी। इसमें गांव के जिम्मेदार व एक्टिव युवाओं को सम्मलित किया जाएगा और वो जानकारी व सूचना पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे। जिसकी जांचोपरांत वैधानिक कारवाई अमल में लाई जाएगी।

By Super Admin | September 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1