ग्रेनो में कबाड़ी से 1 लाख रुपये रिश्वत मांगने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त


Greater Noida: सीएम योगी द्वारा जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. वहीं जिले में पुलिस विभाग ही रिश्वतखोरी करने में लगा है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में आया है. रबूपुरा थान में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने कबाड़ी से एक लाख रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिया गया है.

रबूपुरा थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल
दरअसल, कबाड़ी और कांस्टेबल की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. वरिष्ठ उप-निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक वायरल प्रार्थना पत्र के आधार पर रबूपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अंकित बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वायरल ऑडियो में रबूपुरा कस्बे के निवासी वसीम कबाड़ी ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल अंकित बालियान व्हाट्सऐप कॉल करके उससे 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है.

पीड़ित को गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकिंडी थी

इसके साथ ही मांग पूरी ने होने पर पैर में गोली मारकर जेल भेजने की धमकी भी दी थी. पीड़ित ने इस बाबत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. अब कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त करने के साथ रबूपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विमलेश को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी की भूमिका भी पाई गई है. प्रारंभिक विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें, कमिश्नरी में इससे पूर्व भी रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मी पकड़े जा चुके हैं.

हाल में ही ग्रेटर नोएडा के जारचा में सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार था. इसके अलावा थाना ईकोटेक वन में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह द्वारा चार लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था.

By Super Admin | September 09, 2023 | 0 Comments

पंचायत के दौरान जमकर चले लात-घूसे, जानिए क्या है मामला?

Greater Noida: थाना रबूपुरा क्षेत्र में पंचायत के दौरान शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस मारपीट में युवक घायल हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना रघुपुर क्षेत्र के करौली नगला गांव निवासी संजीव ने अपने दादा का मोबाइल फोन लेकर पेटीएम के माध्यम से 16 लाख रुपए निकाल लिए थे और खर्च कर दिया था।


इसी को लेकर करौली नगला गांव में शुक्रवार की सुबह पंचायत हो रही थी, तभी आपस में मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है और गांव में शांति है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

जेवर विधायक ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

Grater Noida: रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में 21 अक्टूबर 2023 को शबरी प्रसंग के दौरान जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और ग्रामों की महिला सफाईकर्मियों को विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। जेवर विधायक ने सफाईकर्मियों को एक शॉल भी भेंट किया और उनके साथ भोजन भी किया।

हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "माता शबरी ने भगवान श्रीराम को झूठे बेर खिलाए थे। माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान श्रीराम के प्रति कैसा प्रेम था। इसलिए हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए और समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए, तभी समाज के हर वर्ग का विकास संभव है। भगवान श्रीराम ने भी बड़े मनोयोग से झूठे बेर खाए, उनका ये भाव पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।"

सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे

विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे इन माताओं और बहनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो भोर होते ही इस शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में तत्पता से जुट जाती हैं।"सफाईकर्मी सीमा देवी और श्रीमति कोमल देवी ने बताया कि "हम सभी सफाईकर्मियों को एक ही चिंता रहती है। वह यह कि हमारा देश और प्रदेश खूब साफ रहे और पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन हो। आज हम यह सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर हमें आज तक किसी ने भी सम्मान नही दिया।"

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी, एडीएम प्रशासन नितिन मदन, एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा जोन रुद्र प्रताप सिंह के अलावा राष्ट्रीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, सुशील शर्मा, राजीव चौधरी, नीरज शर्मा, लक्ष्मीराज सोलंकी, अधिशाषी अधिकारी सीमा राघव, सतीश आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

सोती रह गई पुलिस... एक रात में चार मकानों से लाखों ले उड़े चोर

Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है पांचवें घर पर भी उसी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर पहुंचे, लेकिन परिजन के जग जाने के बाद शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

एक ही रात में चार मकानों में चोरी

जानकारी अनुसार ग्रामीण शौकीन मुस्तकीम, सोनू , कैलाश, छमावती और पप्पू ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में चोर घरों में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित कैलाश शर्मा मंगलवार को किसी काम से बाहर गए थे, उनके मकान में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान रात के समय चोरों ने मकान का ताला तोडकर सोने की चेन, अंगूठी, गले का हार, पायजेब और करीब 55 हजार रुपये चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में शौकीन के मकान में दूसरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में बंदकर दूसरे कमरे की अलमारी तोड़कर 50 हजार की नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे चोर

चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर पांचवें मकान पप्पू त्यागी के घर वारदात को अंजाम देने पहुंचे।बताया जा रहा है जैसे ही चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो आहट से घर में सो रहे लोगो की नींद खुल गई। जिसके बाद शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। समूचे मामले की शिकायत रबुपुरा कोतवाली में की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदात की संख्या में तेजी से बढ़ी है।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

रबूपुरा में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट और पथराव, एक युवक घायल


Greater Noida:
रबूपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। उधर, पुलिस ने फायरिंग से इंकार कर रही है। एक पक्ष की शिकायत पर एक नामजद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस अनुसार बुधवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला सद्भावना नगर निवासी सुबहान पुत्र अहमद शहीद बाल्मिक मोहल्ले से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान कस्बे के ही 8-10 ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। बताया जाता है इसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग आपस मे भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस का कहना है झगड़ा करने वाले दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मोनू व 10 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

हत्या के खुलासे की मांग को लेकर थाने का किया घेराव, विवाहिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत


Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र मेें करीब 6 माह पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुई विवाहिता की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए परिजन दर दर भटक रहे हैं। कोतवाली से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा चुके पीड़ित को न्याय की किरण नजर आ रही। इसी से नाराज दर्जनों लोग रविवार को रबूपुरा कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कोतवाली का घेराव किया।

पुलिस ने टालने का किया प्रयास

पहले पुलिस ने उन्हें टरकाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस बेकपुट गई और दो दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। उधर मृतका के परिजनों ने दो दिन में खुलासा नहीं होने पर पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

गौरतलब है गांव तीर्थली निवासी चांद मोहम्मद ने अपनी पुत्री रूही की शादी वर्ष 2021 में पलवल हरियाणा निवास मुस्तकीम के साथ की थी। आरोप है दहेज की मांग को लेकर पीडिता का लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा और कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानें तथा ईस्टर्न फेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुई रूही की उपचार के दौरान मौत हो गई।

नैनीताल ले जाने के बहाने एक्सीडेंट में मार डाला

परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि साजिश के तहत पीड़ित की पुत्री की हत्या की गई है। आरोप है मुस्तकीम ने अपने रिश्तेदारों फारूक और गुलशन के साथ नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया जबकि नैनीताल जाने के लिए रूही बराबर मना करती रही लेकिन इसके बाद भी वह रूही को नैनीताल ले जाने बहाने अपने साथ लेकर के चले गए और एक दिन बाद ही नैनीताल से वापस निकल पड़े। जिसकी जानकारी रुही के द्वारा अपनी मां को दी गई। आरोप है मुस्तकीम, फारूक व गुलशन द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रूही की हत्या कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोड पर खड़े ट्रक से टकरा कर हत्या को सड़क हादसा बना दिया गया।

2 दिन में खुलासे का दिया अल्टीमेटम

मृतक रूही के पिता चांद मोहम्मद ने बताया कि संबंधित दादरी थाने पर सही जांच होने के चलते जांच रबूपुरा थाने में ट्रांसफर कराया गया एवं मुख्यमंत्री, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर समेत अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रबूपुरा पुलिस ने दो दिन का समय मांगा है, अगर दो दिन में घटना का खुलासा और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

सुपरटेक गोल्फ कंट्री की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधिन साइड की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर गुसाए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव निलोनी का था मृतक मजदूर

पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अनुसार गांव निलोनी निवासी सुरेश (35) पुत्र डालचंद मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वर्तमान में सुरेश थाना क्षेत्र की सुपरटेक गोल्फ कंट्री बिल्डिंग पर मजदूरी का कार्य कर रहा था। रविवार को सुरेश बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर मजदूरी करते समय अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने मुआवजे के लिए किया जमकर हंगामा

सुरेश की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी छीन लेने जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक्सीडेंट कर मोबाइल और गाड़ी की चाभी ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन, चाबी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी की रात्रि को एक व्यक्ति ने थाना रबूपुरा को तहरीर दी थी।

वारदात के पांच दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

पिकअप से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एक्सीडेन्ट कर मोबाइल और गाड़ी की चाबी ले जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गयी और जेवर टोल प्लाजा व विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी चेकिंग करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच गुरुवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गोलू और मोहित गौतम को फलैदा कट से गिरफ्तार किया गया है।

By Super Admin | January 19, 2024 | 0 Comments

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर के सिर में लगी गोली, मची भगदड़


Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्रर के एक गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। जिससे एक युवक को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने के बाद आसपास लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी जेवर व रबूपुरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

खरेली भाव में थी शादी


पुलिस के मुताबिक, खेरली भाव निवासी स्वर्गीय साबिर खां की बेटी की बारात बुधवार शाम को जहानाबाद कादलपुर से आई थी। समारोह के दौरान लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

आरोपी मौके से हुआ फरार


इसी दौरान गोली पास ही खड़े जीशान (17) निवासी गांव आट्टा फतेहपुर के सिर में जा लगी। गोली लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई। भीड़ ने आरोपी के हाथों से तमंचा छीन लिया। इसी बीच भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी से फरार हो गया। लोगों ने आनन फानन में घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बताया जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

6 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के बताया कि बुधवार देर रात थाना रबूपुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम खेरली भाव में बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जीशान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घण्टे के अन्दर ग्राम रोनिजा व खेरली भाव के बीच से आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

यमुना वे एक्सप्रेस पर वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक युवक की मौत और दूसरा घायल

Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जाच शुरू कर दी है।


बाइक पर मथुरा से आ रहे दो दोस्त दिल्ली


मृतक के भाई भूपेंद्र निवासी गली नंबर 2 मंडोली दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को भूपेंद्र ने बताया कि उसका भाई रविकांत अपने मित्र घनश्याम के साथ शनिवार को बाइक से मथुरा से नोएडा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रविकांत की मौत हो गई तथा घनश्याम की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Super Admin | March 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1