आरएलडी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इसलिए सभी जिम्मेदारियों से दिया इस्तीफा

Meerut: लोकसभा चुनाव के बीच में राष्ट्रीय लोकदल और जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने ने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। जाखड़ ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बेटे को टिकट देने का विरोध जताते हुए यह फैसला लिया है। रोहित जाखड़ ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि भाजपा पिता के सामने बेटे को स्थापित कर रही है। बेटियों की अस्मिता से बीजेपी ने खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि जो कौम का नहीं, वो किसी काम का नहीं है।

रालोद अधय्क्ष जंयत चौधरी को भेजा इस्तीफा


बता दें कि रोहित जाखड़ इंडिया एलायंस की कॉर्डिनेशन कमेटी के भी रालोद की तरफ से सदस्य रहे हैं । जयंत सिंह के बेहद करीबियों में जाखड़ की गिनती होती है। फिलहाल RLD अध्यक्ष जयंत सिंह को जाखड़ ने इस्तीफा भेज दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में रालोद भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। रालोद को पश्चिमी यूपी की दो सीटें गठबंधन में मिली हैं, जिन पर उम्मीदवार उतारा है।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1