मेरठ हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा RLD का प्रतिनिधि मंडल, मुआवजे को लेकर कही बड़ी बात!

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत की खबर सुनकर सोमवार को आरएलडी ( राष्ट्रीय लोक दल) का प्रतिनिधि मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचा और शोक व्यक्त किया। इस दौरान लोकसभा सांसद राजकुमार सांगवान ने मीडिया से बातचीत में परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।

RLD प्रतिनिधि मंडल पहुंचा घटनास्थल पर

मकान हादसे का निरीक्षण और परिवार से मुलाकात करने सोमवार को आरएलडी का प्रतिनिधि मंडल मेरठ पहुंचा। आरएलडी के मुखिया जंयत यादव के निर्देश पर नेता परिवार से मिलने और शोक प्रकट करने पहुंचे थे। बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्राकृतिक आपदा के तहत हुए इस हादसे को लेकर जो भी मदद हो सकेगी, वो की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा, एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, पूर्व एमएलए विनोद हरित, एनुद्दीन शाह भी मौके पर मौजूद रहे।

CM के दिए खास निर्देश!

बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रभारी मंत्री भी स्थिती का जायजा लेंगे और जो मदद की जा सकेगी। वो की जाएगी। बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान भी प्रभारी मंत्री से मुलाकात करेंगे।

5 पीड़ितों का ईलाज जारी

आपको बता दें, कई दिनों से लगातार बारिश के चलते शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र में करीब 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था। जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग और दर्जनों मवेशी दब गए थे। हादसे के बाद एडीजी से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। हादसे में महिलाओं और पांच बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पांच पीड़ितों का ईलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1