Gold Loan लेने वाले हो जाएं सावधान, RBI का सामने आया बड़ा बयान, ऐसे हो रहा आपके साथ बड़ा 'गेम'

गोल्ड लोन कंपनियों के कामकाज में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को कई खामियां मिली हैं. 30 सितंबर को केंद्रीय बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर इन कंपनियों को सभी कमियों को दूर करने को कहा है. इसके लिए कंपनियों को तीन महीने का समय दिया गया है. दरअसल पिछले कुछ सालों में गोल्ड लोन का वॉल्यूम बहुत बढ़ गया है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इकरा की मानें तो फाइनेंशियल ईयर 2020 से फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान गोल्ड लोन की ग्रोथ 25 फीसदी रही. बैंकों के गोल्ड लोन की ग्रोथ एनबीएफसी के मुकाबले तेज रही है.

आरबीआई को मिलीं ये खामियां
आरबीआई ने कई चीजों को लेकर आपत्ति जाहिर की है. गोल्ड लोन कंपनियां ग्राहक के गोल्ड की वैल्यू लगाने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसियों का उपयोग कर रही हैं. इसके साथ ही गोल्ड लोन की वैल्यू लगाने के दौरान ग्राहक मौजूद नहीं रहता है. ग्राहक के गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर ज्वैलरी की नीलामी में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. लोन-टू-वैल्यू की मॉनिटरिंग भी कमजोर है. रिस्कवेट के नियमों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. नो योर कस्टमर कंप्लायंस फिनेटक कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए ग्राहक का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. लोन की अवधि पूरी हो जाने के बाद सिर्फ थोड़े पैसे लेकर लोन की अवधि बढ़ाई जा रही
है. आरबीआई का मानना है कि गोल्ड लोन कंपनियों के नियमों का पालन नहीं करने से ग्राहकों के लिए रिस्क बढ़ सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ चीजों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसी एनबीएफसी से गोल्ड लोन लेने की कोशिश करें, जो कि आरबीआई के नियमों का पालन करने के साथ ही जिसकी साख अच्छी हो. यह देख लें कि गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट कितना है. इसके अलावा कंपनी ग्राहक से कौन-कौन से चार्ज वसूल रही है. इससे बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गोल्ड लोन लेने से पहले बैंक या NBFC की शर्तों को अच्छी तरह से समझ लें. ये देखें कि लोन की अवधि क्या होगी, लोन चुकाने के नियम क्या होंगे, एलटीवी रेशियो कितना है. RBI ने एलटीवी के लिए 75 फीसदी की लिमिट तय की है. ये देखना और समझना बेहद जरूरी है कि गोल्ड की वैल्यूएशन लगाने के लिए बैंक या एनबीएफसी किस तरीके का इस्तेमाल कर रहा है. ग्राहक के गोल्ड लोन का पैसा नहीं चुकाने पर एनबीएफसी गोल्ड को नीलाम कर देती हैं. इसलिए ग्राहक के लिए ये जानना जरूरी है कि नीलामी की प्रक्रिया और नियम क्या हैं.

By Super Admin | October 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1