UPSC के चेयरमैन डॉ. मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, अभी पांच साल बचा था कार्यकाल, जानिए वजह

महाराष्ट्र की ट्रेनी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (UPSC Chairperson) मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। सोनी का कार्यकाल अभी पांच वर्ष बाकी था। कार्यकाल 2029 में पूरा हो रहा था। लेकिन इससे पहले ही स्वास्थ्य का हवाला देकर राष्ट्रपति को भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है।

कौन है डॉ. सोनी
बता दें कि यूपीएससी में शामिल होने से पहले डॉ सोनी ने कुलपति के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए। 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू) के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा (बड़ौदा एमएसयू) के कुलपति के रूप में एक कार्यकाल शामिल है। बड़ौदा एमएसयू में शामिल होने के समय डॉ. सोनी भारत और एमएसयू में सबसे कम उम्र के कुलपति थे। डॉ. सोनी ने उच्च शिक्षा और लोक प्रशासन के कई संस्थानों के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में काम किया है। गुजरात विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा गठित अर्ध-न्यायिक निकाय के सदस्य भी थे।

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1