श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में जारी है मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रोटेस्ट, मेन्टेनेंस ऑफिस का किया घेराव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार सातवें हफ्ते भी चिलचिलाती धूप में बिल्डर के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया। इसमें निवासियों ने नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ों के घोटाले के खिलाफ निवासियों ने बैठक कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

हर हफ्ते होगा प्रदर्शन

निवासियों ने कहा कि उन्होंने ठान रखा है कि जब तक परियोजना के असली मालिक का पता नहीं चलता, मालिक अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू नहीं करता और जब तक मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं होती, हफ्ते दर हफ्ते प्रदर्शन जारी रहेगा।

विरोध में लगाए बालकनियों में बैनर

इसी विरोध प्रदर्शन की इस कड़ी में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए निवासियों ने पूरी सोसाइटी में अपनी मांगों के लिए अपने फ्लैटों की बालकनियों में बैनर लगा लिए है। जिस तरह से ये फ्रॉड बिल्डर अच्छी फोटो एडिटिंग करके एवं फर्जी मार्केटिंग से जिन नए ग्राहकों को लूटने का प्लान बना रहा है, ऐसे सभी भोले भाले लोगो को हम लोग बचा सके।

निवासियों की समस्याएं

8-10 सालों से चल रही सोसाइटी, लेकिन फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स नहीं है

पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज, जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे

स्विमिंगपूल में गंदा पानी, क्लब हाउस अधूरा

सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी कर दिया आधा

बिजली कनेक्शन एवं नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप के नाम पर करोड़ो का घोटाला

सोसाएटी में रहते हैं 1300 परिवार

सोसाइटी के करीब 1300 परिवार, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों के साथ हाउस अरेस्ट हो जाते हैं। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पूरी तरह से असहाय हो जाते हैं, लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1