Noida: सीमा हैदर और सचिन मीणा की पबजी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने वाले अमित जॉनी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के टाइटल कराची टू नोएडा को निरस्त कर दिया गया है।
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोशियेशन ने कराची टू नोएडा फिल्म टाइटल को निरस्त कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर जॉनी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता अमित जानी फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कराची टू नोएडा टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन कराया था । अमित जानी ने इस फिल्म में सीमा हैदर को भी काम करने का ऑफर दिया था पहले तो सीमा हैदर ने ऑफर स्वीकार कर लिया था लेकिन जांच एजेंसियों से क्लीनचिट न मिलने के कारण बाद में मना कर दिया था। अमित जानी ने फिल्म का पोस्टर जारी कर शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उन्होंने फिल्म का एक गाना भी शूट किया था जो सोशल मीडिया पर बाहर आया था।
मनसे का डर दिखा कर निरस्त किया टाइटल
फिल्म का टाइटल निरस्त करने के बाद अमित जानी ने आरोप लगाया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल ने फोन करके मुंबई आने के लिए मना किया है। इसके साथ कहा कि आप मुंबई आएंगे तो मनसे उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करेगी।
चांदनी चौक टू चाइना बन सकती है तो कराची टू नोएडा क्यों नहीं
अमित जानी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस ली गई थी उसके बाद टालते रहे। अब मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बड़ी फिल्म हाथ से ना निकल जाए इसलिए उनके टाइटल को मनसे का डर दिखाकर निरस्त कर दिया है। अमित जानी ने मेल लिखकर पूछा है कि जब चांदनी चौक टू चीन बन सकती है तो कराची तो नोएडा फिल्म क्यों नहीं बन सकती।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024