पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पहले पति की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल सीमा के दूसरे पति सचिन मीणा ने गुलाम हैदर और गुलाम हैदर के वकील मोमिन खान पर केस कर दिया है। सीमा के पति सचिन मीणा ने दोनों के खिलाफ जिला कोर्ट में अपील कर केस दर्ज कराया है। गुलाम हैदर और मोमिन खान पर साजिश का आरोप लगाया गया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना रबूपुरा में केस दर्ज किया गया है।
आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज
बताया जा रहा है कि सचिन ने अपने वकील एपी सिंह की मदद से जिला न्यायलय में अपील करते हुए गुलाम और उसके वकील मोमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा में IPC की धारा 107, 153, 153 A , 153 B , 34 , 120 B, 295, 295 A, 499, 500, 505, 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 E, 66 F, और 67 के तहत केस दर्ज हुआ है।
गलत तरीके से बदनाम करने का आरोप
दर्ज मुकदमे का आधार सचिन और सीमा ने आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर वायरल हो रहे विभिन्न ऑडियो और वीडियो को बनाया गया है। उनका कहना है कि इस प्रकार से उन दोनों को निशाना बनाकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इसके साथ ही दोनों ने गुलाम हैदर पर भारत की अखंडता और सनातन धर्म के खिला साजिश करने का भी आरोप लगाया है। जिला न्यायालय के आदेश पर नोएडा के थाना रबूपुरा में गुलाम और उसके वकील मोमिन के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024