नोएडा में एक निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 133 में मॉल निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। इसी दौरान निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक टेढ़ी हो गई। जिससे आस-पास के लोग घबरा गए। डरे-सहमे लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि निजी बिल्डर की साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ।
हादसे से लोगों में डर का माहौल
वहीं हादसे से डरे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि यहां रात को भी निर्माण कार्य होता है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से भी पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगा चुका है। मगर प्राधिकरण की टीम आस-पास के इलाके के लोगों को घर खाली करने को कह रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024