पूरे देश में 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। वहीं इस बार प्रधानमंत्री 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का ये उनका पहला दौरा होगा। वहीं इस साल पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे मनाएंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 6.30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां पीएम लोगों को संबोधित करेंगे। बुलेवार्ड रोड के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले योग सत्र में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी इस योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम है 'स्वयं और समाज के लिए योग' जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर बताता है।
जम्मू-कश्माीर के लोगों को प्रधानमंत्री देंगे बड़ी सौगात
पीएम 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके' कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे पर जम्मू-कश्माीर के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। वो 1 हजार 500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके जरिए जम्मू-कश्मीर में जलापूर्ति योजनाएं, सड़क निर्माण और एजुकेशन सेक्टर का विकास होगा। इतना ही नहीं कृषि व अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए पीएम 1 हजार 800 करोड़ रुपये की जेकेसीआईपी परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू होगी। जिससे 15 लाख लोगों को इसका फायदा होगा। वहीं 21 जून को सुबह 6.30 बजे प्रधानमंत्री एसकेआईसीसी में ही 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वह सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर को 'रेड जोन' किया घोषित
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर को अस्थायी तौर पर 'रेड जोन' घोषित कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी के अलावा एसओजी के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए हैं। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड से शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सहित प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के कमांडो और सीआरपीएफ के जवान एसकेआईसीसी के आसपास तैनात रहेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024