प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, इस बार BJP 370 नहीं पहुंचेगी, लेकिन पिछली जीत से ज्यादा सीटें मिलेगी!

लोकसभा चुनाव 2024 के अब 2 चरणों का चुनाव बाकी है। पांच चरण के चुनाव हो संपन्न हो चुके हैं। जीत को लेकर सभी पार्टियां दावे पेश कर रही हैं। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने शुरु से ही नारा दिया हुआ था कि इस बार 400 पार, लेकिन  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि इस बार बीजेपी की सीटें 370 तो नहीं आएंगी।

बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना असंभव है

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन से पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगा, मैंने कहा कि यह संभव नहीं है। यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाज़ी है। बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना असंभव है, लेकिन यह भी निश्चित है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जा रही है। मुझे लगता है कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में मिली संख्या के बराबर ही सीटें हासिल करने में सफल रहेगी, जो कि 303 सीटें या शायद उससे थोड़ी बेहतर है।

उन्होंने बताया है कि बीजेपी कैसे 300 का आंकड़ा पार करेगी। बंगाल, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की 15 से 20 सीटें बढ़ रही हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो भी संभावना है कि कोई विकल्प न होने की वजह से लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं। अभी तक तो हमने नहीं सुना कि मोदीजी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। निराशा हो सकती है, आकांक्षाएं अधूरी रह सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक गुस्से के बारे में नहीं सुना है।

विपक्ष ने खोया मौका

लोकसभा चुनाव का लगातार बातचीत जारी है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई पहली बार ऐसा नहीं जब विपक्ष ने मौका खोया है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि भारत जैसे देश में अगर आप विपक्ष में हैं तो यह मौका आपके पास हर एक-दो साल में आता है।

By Super Admin | May 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1